चम्पावत : 21 जून को भव्य रूप से आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, योग विज्ञान विभाग द्वारा विद्यालयों, संस्थानों, विभागों, व्यापारियों व जनता को किया जा रहा आमंत्रित,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड) – योग विज्ञान विभाग चम्पावत के प्रशिक्षु चम्पावत के साथ साथ उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों व देश के विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क योग शिविर लगा रहै हैं। 21 जून को इस अभियान का समापन एवं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन गोरल चौड़ मैदान में होगा। योग विज्ञान विभाग 21 जून भव्य बनाने हेतु तैयारियां कर रहा है।

इस हेतु चम्पावत नगर के सभी विद्यालयों, संस्थानों, सैन्य, सशस्त्र सीमा बल, आईटीबीपी, पुलिस, विभागों, व्यापारियों, संभ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम पंचायतों एवं नगर की प्रबुध्द जनता-जनार्दन को विभाग के शिक्षार्थी टोलियाँ बनाकर आमंत्रण पत्र प्रेषित कर रहे हैं। साथ ही योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षु गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को योग के प्रति जागरूक कर 21 जून को सामूहिक योगाभ्यास हेतु आमन्त्रण दे रहे हैं।

इस सम्बंध में योग विज्ञान विभाग में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 21 जून की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया। बैठक में विभागाध्यक्ष योग विज्ञान विभाग डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि योग को दिनचर्या में शामिल करने से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है नोडल अधिकारी चम्पावत परिसर डॉ भट्ट ने बताया कि नगर के सभी शिक्षण संस्थानों, विभागों, आर्मी, एसएसबी, ग्रीफ को उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। दूसरी ओर निः शुल्क योग शिविरों का आयोजन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: वन संरक्षण की अद्वितीय मिसाल है वन पंचायत मायावती के सघन वन, जो अपने आगोश में बांधे हुए हैं, पूरे प्राकृतिक चक्र को

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह को भव्य योग उत्सव के रूप में मनाने के लिये योग विज्ञान विभाग ने 19 जून को वाहन के माध्यम से प्रचार यात्रा भी निकाली । 21 जून को प्रातः 6:30 बजे से समस्त चम्पावत नगर एक साथ सामूहिक रूप से योगाभ्यास करेगा। उन्होंने आमजनमानस से अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के शानदार प्रदर्शन उपरांत मुख्यमंत्री धामी ने 39वें राष्ट्रीय खेलों के लिए अभी से तैयारी शुरू करने के दिए निर्देश,उत्तराखंड में शानदार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल खेल प्रतिभा निखारने में हो - मुख्यमंत्री
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान एवं छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में 261 संस्कृत विद्यार्थियों को किया सम्मानित,सरकार संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने का कर रही है कार्य- मुख्यमंत्री

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles