विकास प्राधिकरण के खिलाफ गरजी सीमान्त खटीमा की आवाम,प्राधिकरण समाप्ति की मांग को विभिन्न संगठनों व आमजन ने किया धरना प्रदर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- राज्य सरकार द्वारा लागू किए गये विकास प्राधिकरण के खिलाफ आम जनता का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। आज उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में आम जनता ने तहसील परिसर में विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। साथ ही विकास प्राधिकरण समाप्ति की अपनी मांग को लेकर एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट को ज्ञापन भी सौंपा।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीमान्त तहसील खटीमा में आज आम जनता ने तहसील परिसर में विकास प्राधिकरण समाप्त करो की मांग को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता राजनीतिक पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि व्यापारी वर्ग वह आम जनता ने संयुक्त रूप से तहसील खटीमा के मुख्य गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विकास प्राधिकरण को समाप्त किये जाने की मांग की है।धरना प्रदर्शन के संयोजक वरिष्ठ व्यवसाई तरुण ठाकुर का कहना है कि राज्य सरकार ने जनता के फायदे के लिए विकास प्राधिकरण को लागू किया था। लेकिन जब से विकास प्राधिकरण लागू हुआ है आम जनता का फायदा नहीं बल्कि नुकसान ही हो रहा है। जब भी कोई व्यक्ति अपने जीवन भर की पूंजी इकट्ठे कर मकान बनाना शुरू करता है तो विकास प्राधिकरण के कर्मचारी आकर परेशान करना शुरू कर देते हैं। प्राधिकरण के इतने नियम आम व्यक्ति पर लागू कर दिए जाते हैं कि वह मकान बनाने की जगह प्राधिकरण के चक्कर लगाना शुरु कर देता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून;पहाड़ी बोली, पहाड़ी टोपी, पीएम का हर अंदाज पहाड़ी,रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में उत्तराखंड से गहरा कनेक्ट कर गए पीएम नरेंद्र मोदी,इससे पहले अपने किसी भाषण में पीएम ने नहीं बोली इतनी अधिक गढ़वाली कुमाऊनी

वही खटीमा, सितारगंज व बाजपुर में अधिकांश भूमि जनजाति की है। जिसकी सामान्य जाति के व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री नहीं हो सकती है। इसलिए प्राधिकरण के नियम आम जनता के लिए पालन करना नामुमकिन है। इसलिए उनकी सरकार से मांग है की तत्काल विकास प्राधिकरण को समाप्त किया जाए। विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन में मौजूद सभी लोगों ने आज एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट को अपनी मांग का ज्ञापन भी सौंपा है।साथ ही सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द आमजन की सहूलियत को देखते हुए पूरे उत्तराखण्ड से विकास प्राधिकरण को समाप्त किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के प्रतिष्ठित सराफ पब्लिक स्कूल ने राज्य स्थापना रजत जयंती अवसर पर स्कूल से मुख्य चौक तक निकाली भव्य शोभा यात्रा,उत्तराखंड की संस्कृति को परिलक्षित करती बच्चो की खूबसूरत झांकियों ने सबका मन मोहा

विकास प्राधिकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन करने वालो में वरिष्ठ व्यवसाई महेश जोशी,तरुण ठाकुर ,बॉबी राठौर मनोज वाधवा,योगेंद्र पुनेरा, हरीश बोरा,अनिल ओली, रवीश भटनागर,कामिल खान,सलाउद्दीन अंसारी,महेंद्र ठाकुर, बबलू सैफी, नईम रिजवी,नरेंद्र आर्य,विनोद चंद, विवेक रस्तोगी,सलीम रिजवी,पप्पू अली,दर्पण कपूर,भूपेंद्र सिंह अधिकारी,जावेद रजा आदि लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड राज्य रजत स्थापना दिवस,बच्चो ने उत्तराखंड संस्कृति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमो में किया प्रतिभाग
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles