इसरो ने स्कूली बच्चों के लिए पंत नगर विश्वविद्यालय परिसर में लगाई स्पेस प्रदर्शनी, विज्ञान शिक्षक निर्मल न्योलिया के नेतृत्व में 15 विद्यालयों के 340 विज्ञान छात्र छात्राओं और 45 विज्ञान शिक्षकों ने मोबाइल स्पेस प्रदर्शनी में किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- प्लेसमेंट व काउंसलिंग निदेशालय जी बी पंत विश्वविद्यालय और कैंपस स्कूल पंत नगर द्वारा संयुक्त रूप से इसरो के सहयोग से “इसरो स्पेस एप्लीकेशन सेंटर विक्रम साराभाई स्पेस प्रदर्शनी” का आयोजन कैंपस स्कूल पंतनगर में किया गया। यह आयोजन दिनांक 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा।
आज दिनांक 14 दिसंबर को खटीमा साइंस प्रोग्राम के तहत खंड शिक्षा अधिकारी, तरुण कुमार पंत के निर्देशन में 15 विद्यालयों के 340 विज्ञान छात्र छात्राओं और 45 विज्ञान शिक्षकों ने मोबाइल स्पेस प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया।

खटीमा के विद्यालयों में एसएमएस दत्ता नोजगे, एस के पब्लिक स्कूल, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, अल्केमिस्ट स्कूल, डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी, आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, डीएम जीए इंटर कॉलेज, राऊमावि मोहमदपुर भुड़िया, सरस्वती पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी, जी आई सी झनकट, राऊमावि मझोला और सैंट पैट्रिक स्कूल सम्मलित रहे।
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य इसरो द्वारा पिछले 50 वर्ष की उपलब्धियां तथा भविष्य के मिशनों को स्कूली बच्चों व आम जनों के मध्य प्रदर्शन हेतु लाया गया। जिसके अंतर्गत आज बच्चों ने सेंसिंग व कम्युनिकेशन सैटेलाइट, नेवीगेशन, चंद्रयान, मार्श ऑर्बिटल मिशन, सैटेलाइट इमेज व उपयोग, स्पेस कैमरा, पीएसएलवी, जीएसएलवी, इनसेट सीरीज, आईआरएस सीरीज, आर्यभट्ट, आर आई सेट के क्रियाकारी मॉडल देखे और संदर्भ व्यक्तियों से उनके बारे में जानकारी ली।

कार्यक्रम के दौरान स्पेसक्राफ्ट रिलाइजेशन पर वीडियो डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई और इसरो के वैज्ञानिकों के साथ बच्चों के संवाद के पश्चात प्रश्न पूछे।
एस्कॉर्ट के तौर पर विज्ञान शिक्षकों में अजय कुमार पाल, बलवंत ऐरी, जयकिशन, रत्नाकर पांडेय, बबीता गहतोड़ी, मनोज सिंह, एकता रस्तोगी, प्रीति टम्टा, रवींद्र सिंह, अमन ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने ब्लॉक परिसर में खटीमा के सबसे उंचे तिरंगा स्तंभ की स्थापना सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महान विभूतियों की मूर्तियों का किया अनावरण,जनप्रतिनिधि, ब्लॉक कार्मिक,महिला समूह सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं,संविधान हमारे देश की आत्मा:सीएम

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page