खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव में आईटी विभाग की छात्रा रिमझिम गुप्ता ने अध्यक्ष पद पर की जीत दर्ज,छात्र संघ चुनाव में 238 छात्र छात्राओं ने मतदान में किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) –केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव में आईटी विभाग की छात्रा रिमझिम गुप्ता ने अध्यक्ष पद पर की जीत दर्ज कर अपना परचम लहराया।उक्त छात्र संघ चुनाव में कुल 238 विद्यार्थियों ने मतदान किया।होटल मैनेजमेंट विभाग के देव कश्यप, आई टी से नेहा मेहरा और बैंकिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट से छात्रा कविता ने भी अपने-अपने पदों पर शानदार जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें 👉  लोकपर्व इगास पर रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित परिवारों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र भौंर का स्थलीय निरीक्षण

केआईटीएम महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव सत्र 2025 में कुल 238 विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें महाविद्यालय के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं होटल मैनेजमेंट, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल और पत्रकारिता एवं जनसंचार ने प्रतिभाग किया।अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में रिमझिम गुप्ता शानदार जीत हासिल की।वही उपाध्यक्ष पद पर नेहा मेहरा ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर विजय प्राप्त की।
जनरल सेक्रेटरी पद पर देव कश्यप ने अपनी विजय सुनिश्चित की, जबकि कविता कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चुनी गईं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने रजत जयंती समारोह को बताया जनभागीदारी का उत्सव,राज्य की प्रमुख उपलब्धियों की मुख्यमंत्री ने दी जानकारी,राज्य के विकास के लिए अगले 25 वर्षों के लिए नया रोडमैप बनाया जायेगा - मुख्यमंत्री

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वे छात्र हितों को प्राथमिकता देंगे और कैंपस में रचनात्मक वातावरण बनाए रखने के लिए कार्य करेंगे। कॉलेज प्रबंधन और शिक्षकों ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं।
इस बार के छात्र संघ चुनाव को आई टी विभाग के सहायक प्रोफ़ेसर अखिल पांडेय ने बतौर मुख्य चुनाव अधिकारी संपन्न कराया जिसमें सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य एवं कॉलेज स्टॉफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका खटीमा ने मेलाघाट रोड पर फुटपाथ पर अतिक्रमण को हटा फुटपाथ किया ध्वस्त,पालिका अध्यक्ष रामू जोशी ने मेलाघाट रोड को जाम से निजात दिलाने की कवायत की शुरू

कॉलेज के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट इसे विद्यार्थियों में लीडरशिप स्किल को बढावा देने के लिए उपयोगी माना वहीं निदेशक ज्योति बिष्ट ने चुनाव की समीक्षा करते हुए छात्र हितों को एक नई ऊर्जा-उत्सर्जन माना। अंत में सभी विद्यार्थीयों को मैनेजमेंट एवं संकाय सदस्यों ने बधाई प्रेषित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles