पौड़ी गढ़वाल(उत्तराखंड):कोटद्वार में बारिश के कारण उफनाए बरसाती नाले में मंगलवार को एक कार बह गई।हालाकि कार चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचा ली परन्तु कार पानी के तेज बहाव में कागज़ की नाव की तरह हिचकोले खाते हुए बहती चली गई।
बता दे कि मानसून सीजन में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के नदियां,बरसाती नाले उफान पर है।प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हालात बहुत ही नाज़ुक है।भूस्खलन और नदियों का पानी घरों में घुस आने से काफी नुकसान हुआ है और न जाने आगे कितना होने वाला है।अब तक प्रदेश में 75 से अधिक लोगो की जाने दैवीय आपदा में जा चुकी हैं।बावजूद इसके लोग कुदरत के इस कहर से बचने की बजाये लोग अपनी जिंदीगियां खतरे में डाल रहे है। और कुदरत से टक्कर लेने का प्रयास कर रहे है।
ऐसा ही एक मामला पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से सामने आया है।देर रात से हो रही बारिश के चलते कोटद्वार का सिक्कड़ी बरसाती नाला मंगलवार की सुबह उफान पर आ गया।बरसाती नाले की तेज बहती धारा को नज़र अंदाज़ करके एक कार चालक ने नाला पार करने के चक्कर में कार को नाले में उतार दिया।
बहरहाल बरसात में लोगो को बरसाती नदी नालों को पार करने के दौरान थोड़ा धैर्य से काम लेना चाहिए, थोड़ा सा इंतजार करने से जानमाल के नुकसान से बचा जा सकता है।बरसात के सीजन में आमजन जबरदस्ती बरसाती नदी नाले पार करने की कोशिश कर अपनी जान को हरगिज में खतरे में ना डाले।बरसात के पानी को उतरने के बाद की इन्हे पार करें।