जानिए प्रदेश में कहा जमीन उगलने लगी आग,आग बुझाने में फायर ब्रिगेड के भी आखिर क्यों छुटे पसीने,देखिए वीडियो🎥https://youtu.be/VtBJR_UibFE

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

समीर “निज़ामुद्दीन शेख़”

काशीपुर(उधम सिंह नगर)-उत्तराखण्ड प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर इलाके में आज उस वक्त कोहराम मच गया जब जब जमीन से अचानक आग व धुंवा निकलने लगा। काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित प्रकाश सिटी के पास नहर के किनारे जमीन से धुंआ और आग निकलने से लोगों में सनसनी फैल गई। लोगों ने आग बुझाने के लिए जैसे ही पानी डाला तो आग और भड़कने लगी। रहस्यमय तरीके से निकल रहे धुएं और आग को देखकर लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंच गई। लेकिन फायर कर्मियों द्वारा भी आग पर काबू ना पाने के बाद आग निकलने की वजह जानने हेतु आईजीएल से फायर ब्रिगेड की विशेषज्ञ टीम को मौके पर बुलाया गया है। लेकिन रहस्यमय आग का जमीन से निकलने का क्रम जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा :डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के पूर्व छात्र आदित्य गुप्ता ने स्कूल को किया गौरवान्वित, आदित्य ने प्रतिष्ठित IISER प्रवेश परीक्षा को किया पास,ऑल इंडिया में 1661 वीं रैंक प्राप्त कर पास की परीक्षा
काशीपुर में जमीन से उगलती आग

दरअसल इस पूरी रहस्यमय घटना के पीछे पूरी कहानी में प्रकाश सिटी और द्रोण बिहार के पास गेट नं एक के नजदीक तिलकराज बाजवा का घर है। उनके घर के पास से लगभग दस फिट दूर महादेव नहर है। आज जब वह घर के बाहर बैठे थे कि तभी किसी ने महादेव नहर के पास धुंये और आग की लपटें उठती देखी। उसने शोर मचाया तो लोग वहां इकट्ठे हो गये और आग बुझाने के लिए पानी डाला लेकिन आग बुझने के बजाय और तेजी से भड़कने लगी। लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया। विभाग से गिरीश सिंह बिष्ट व हंसराज सागर और खीमानंद के नेतृत्व में दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे। दमकल कर्मियों ने पानी से आग बुझती न देख वहां रेत डाला लेकिन रेत के भीतर से भी धुयें और आग की लपटें बाहर निकलने लगी। आग इस कदर भड़की कि वहाँ रेत के साथ पटाखे जैसे छूटने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हुये आईजीएल से फायर विशेषज्ञों की टीम भी मौके पर बुला ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: हरेला पर्व पर राज्यव्यापी पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा,प्रदेश में हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” थीम पर किया गया पौधा रोपण

आईजीएल की टीम ने हाइड्रो कार्बन डिटेक्टर से जांच की तो वहां गैस की पुष्टि हुई है। पहले समझा जा रहा था कि गैस की डिलीवरी के लिये डाली गई पाइप लाइन लीक होने की वजह से आग निकल रही है। लेकिन बाद में पता चला कि उसके पास गैस पाइप लाइन तो है पर अभी गैस डिलीवरी शुरू नहीं की गई है। इसलिए गैस लीक होने की वजह से आग लगना संभव नहीं है। बहरहाल मौके पर घंटो कोहराम की स्थिति रही।जहां जमीन से निकल रही आग देख कर लोगो की भीड़ घटना स्थल पर जुटती रही।वही आईजीएल और फायर ब्रिगेड के लोग आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे।लेकिन धरती से निकल रही आग ऐसी की फायर कर्मियों के पसीने छुड़वा दिए।लेकिन मजाल की आग बुझ जाए।फिलहाल आईजीएल व फायर की टीमें जहां आग बुझाने का प्रयास करती रही साथ ही इस बात की जांच में रही कि आखिर जमीन से किस तरह यह आग निकल रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व के अवसर पर बूम वन रेंज के विभिन्न वन अनुभागों में चलाया गया वृहद वृक्षारोपण अभियान ,एक पेड़ मां के नाम संदेश के साथ रोपित किए गए सैकड़ो पोंधे
Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles