टनकपुर रेलवे भूमि अतिक्रमण पर गरजी रेलवे की जेसीबी,दर्जनों कच्चे मकान जमीदोज,कई परिवार हुए बेघर,आक्रोशित लोगो ने भाजपा के झंडो को बनाया निशाना,देखे वीडियो
टनकपुर(उत्तराखंड) – चंपावत जिले के टनकपुर में कई वर्षो से रेलवे की भूमि पर कब्जा कर बैठे दर्जनों लोगों के कच्चे मकानों पर आखिरकार मंगलवार को रेल विभाग की जेसीबी गरज ही गई।भारी संख्या में आरपीएफ जवानों के साथ रेल विभाग के अधिकारियों ने रेल भूमि पर किए अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर रेलवे विभाग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।रेल विभाग की इस कार्यवाही से टनकपुर रेलवे रोड वर्मा लाइन के कई परिवार बेघर हो गए।

अतिक्रमण हटाने की अचानक की गई कार्यवाही से अतिक्रमण कारियो में हड़कंप मच गया।रेलवे अधिकारियों ने भारी सुरक्षा बलो की मौजूदगी में मंगलवार को अपने अतिक्रमण हटाओ अभियान को अंजाम दिया।रेलवे की अतिक्रमण हटाओ कार्यवाही को देख रेलवे रोड वर्मा लाइन के कई अतिक्रमणकारी अपने आशियाने से अपने सामान को जेसीबी आने से पहले समेटते नजर आए। वही इस दौरान लगभग दो दर्जन के करीब कच्चे मकानों को जेसीबी से रेलवे विभाग द्वारा ध्वस्त किया गया।

जबकि रेलवे भूमि पर पक्के मकान बना कर बैठे हुए अतिक्रमण कारियो के मकानो को फिलहाल रेलवे विभाग ने नही तोड़ा है। रेलवे की कार्यवाही से आक्रोशित स्थानीय अतिक्रमण कारियो ने नगर में जुलूस निकाल अतिक्रमण की कार्यवाही का विरोध जताया साथ ही टनकपुर नगर में लगे भाजपा के झंडे व पोस्टर पर अतिक्रमण कारी अपना गुस्सा निकालते नजर आए। अतिक्रमण हटाने से गुस्साए पीड़ित अतिक्रमण कारियो ने टनकपुर रोडवेज में जाम लगाने का भी प्रयास किया।जिसकी सूचना पर टनकपुर कोतवाल चंद्रमोहन ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ जाम को खुलवाने का काम किया।

जबकि स्थानीय पीड़ित अतिक्रमणकारी बिना नोटिस के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जहां बात कहते नजर आए।साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक पुष्कर धामी द्वारा गरीबों को किसी भी सूरत में ना हटाए जाने व हटाए जाने की सूरत पर गरीबों को दूसरी जगह बसाए जाने के वादे की भी याद दिलाते नजर आई।

फिलहाल रेलवे रोड पर रेलवे की कार्यवाही से उपजे आक्रोश के बाद टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया,प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्य व पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने मौके का मुयायना किया।साथ ही प्रशासन की रेलवे अधिकारियों से वार्ता के बाद फिलहाल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को रोक दिया गया है।लेकिन रेलवे विभाग की अचानक की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से लोगो में आक्रोश दिखा।रेलवे अतिक्रमण को लेकर टनकपुर प्रशासन व रेल विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन होना है।जिसके बाद ही सूरत साफ हो पाएगी की आखिर रेल विभाग द्वारा रेलवे की भूमि पर बचे अतिक्रमण को आखिर अब कब तक हटाया जाता है।


