खटीमा की झनकईया थाना पुलिस ने देह व्यापार का किया भंडाफोड़,नगर स्थित एक होटल में छापेमारी कर 3 महिलाए व चार पुरुष को वेश्यावृति के आरोप में आपत्तिजनक सामग्री के साथ किया गिरफ्तार,वेस्ट बंगाल,यूपी दिल्ली व उत्तराखंड के विभिन्न शहरों से युवतियां बुला वेश्यावृति के अनैतिक धंधे को किया जा रहा था संचालित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- झनकईया थाना पुलिस ने पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा विमल रावत के नेतृत्व में खटीमा नगर से लगे एक निजी होटल में छापेमारी अभियान चला देह व्यापार के आरोप में तीन महिलाओ सहित चार पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़े गए सभी आरोपियों पर झनकईया थाने में धारा 3/4/5/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम व 143 bns के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हे जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज: अपर जिला अधिकारी पंकज उपाध्याय ने तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण,अधिकारियों को तहसील आस पास अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

पुलिस के मीडिया सेल से मंगलवार शाम लगभग 5 बजकर 10 मिनट में मिली जानकारी अनुसार बताया गया की पुलिस पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त राजकुमार उर्फ राजा निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड, दिल्ली , वेस्ट बंगाल भिन्न-भिन्न शहरों की युवतियों को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा था ।वह सीमांत इलाके में महिलाओं का अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित कर रहा था।वही उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम की गिरफ्त में आए राजकुमार उर्फ राजा पुत्र पदम कुमार निवासी बनपुरी थाना सितारगंज उधमसिंहनगर,
पुष्कर राम पुत्र विक्रम निवासी बंगा फर्त्याल कला चौराहा लोहाघाट चंपावत,
सूरज कुमार टम्टा पुत्र भवन कुमार टम्टा निवासी बंगा फर्त्याल कला चौराहा लोहाघाट चंपावत,
आकाश पुत्र लालता प्रसाद निवासी धनपुरी न्यूरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश,
पूनम देवी पत्नी सारिक निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश
जैस्मिन पत्नी मिलन निवासी 24 परगना पश्चिम बंगाल,
टीना देवी उर्फ पायल पत्नी विजय कुमार निवासी कवि नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

वही देह व्यापार में लिप्त लोगो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
क्षेत्राधिकार खटीमा विमल रावत, प्रभारी निरीक्षक खटीमा मनोहर सिंह दसोनी,थानाध्यक्ष झनकईया अनिल जोशी
महिला उप निरीक्षक रूबी मोर्या ,उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा,उप निरीक्षक मनोज देव,कांस्टेबल रमेश जीना
कांस्टेबल ताजुद्दीन कांस्टेबल इरफान,
कांस्टेबल अजय,
कांस्टेबल चंदन,
महिला कांस्टेबल गीत चंद शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page