पत्रकार की पत्नी को गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देने पर भड़के हल्द्वानी के पत्रकार,लापरवाही पर डॉक्टर का किया घेराव

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी(नैनीताल)- कुमाऊं के मेडिकल हब माने जाने वाले हल्द्वानी में प्राइवेट अस्पतालों के लापरवाही भरे रवैए में सुधार होता नही दिख रहा है। ताजा मामला मुखानी स्थित तिवारी मैटरनिटी सेंटर एंड नर्सिंग होम से सामने आया है।जिसमे हल्द्वानी के वरिष्ठ पत्रकार तरेंद्र सिंह बिष्ट की पत्नी को किसी अन्य महिला की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सौंपकर उसी के अनुसार दवाएं लिख दी गई ।

Advertisement
Advertisement

अस्पताल की लापरवाही का पता लगाने पर हल्द्वानी शहर के पत्रकारों ने अस्पताल प्रबंधक डॉ. मोहन चंद्र तिवारी का घेराव करते हुए कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। डॉ. तिवारी से कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर पत्रकार शांत हुए।

Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार तरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सोमवार को उनकी पत्नी के पेट में दर्द हुई। वे उन्हें मुखानी स्थित तिवारी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। वहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड की सलाह दी। अल्ट्रासाउंड कराने के बाद रिपोर्ट को अस्पताल के पर्चे के साथ लगाकर सौंपा गया। डॉक्टर ने उसी हिसाब से दवा लिख दी। जब घर आकर रिपोर्ट देखी तो नाम पर नजर पड़ी तो वे रिपोर्ट किसी दूसरी महिला की थी। कहा कि कई ऐसे मरीज आते हैं जो कम पढ़े-लिखे होते हैं और वे नाम आदि नहीं पढ़ पाते हैं। ऐसी लापरवाही किसी भी व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। घेराव करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार रवि दुर्गापाल, राजीव शुक्ला, मनोज पांडे, धीरज जोशी, अंकुर भारद्वाज, दीपिका नेगी, हर्ष रावत, गोविंद बिष्ट, पुष्कर अधिकारी, भानू जोशी, राहुल जोशी, ऋषि कपूर, संजय कनेरा, कृष्ण बिष्ट, चंदन बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *