सीमांत खटीमा के पत्रकारों व परिजनों को कोविड-19 वेक्सीनेशन की मांग को लेकर पत्रकारों ने विधायक पुष्कर धामी को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- पूरे भारतवर्ष में जहां कोविड-19 टीकाकरण का कार्य शुरू हो चुका है वहीं उत्तराखंड में भी प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी पुलिस, नगर पालिका सफाई कर्मी व विभागीय कर्मचारियों को कोविड-19 टिका लगाया जा रहा है।लेकिन उत्तराखण्ड सरकार की कोविड वेक्सिनेशन की गाइड में फ्रंट लाइन वॉरियर के रूप में पूरे कोरोना काल मे समाचार संकलन व कोरोना संक्रमन के प्रति जागरूकता फैलाने वाले पत्रकारों को अभी तक कोविड टीका लगाए जाने की श्रेणी में नही रखा गया है। इसलिए खटीमा के पत्रकारों ने क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंप सीमांत खटीमा के फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कोरोना काल मे कार्य करने वाले पत्रकारों व उनके परिजनों को कोविड-19 टीका स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगवाए जाने की मांग की है।

वही ज्ञापन देने के दौरान खटीमा के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कोहली व रवींद्र धामी ने विधायक पुष्कर धामी से कहा कि पूरे कोरोनावायरस काल में पत्रकारों ने भी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य किया है। लेकिन वर्तमान में जो सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण का कार्य चल रहा है वह भी सिर्फ स्वास्थ्य, पुलिस, नगर पालिका सफाई कर्मी व विभागीय कर्मचारियों के लिए ही किया जा रहा है। जबकि पत्रकारों ने भी पूरे समर्पण के साथ पूर्ण संक्रमण की रोकथाम को लेकर अपनी लेखनी से जागरूकता फैलाई थी। लेकिन इसके बावजूद भी कोविड टीकाकरण की सुविधा पत्रकारों को मुहैया नही हो पा रही है। जबकि पत्रकार अभी भी लगातार अस्पताल कोतवाली व सरकारी कार्यालयों में पहुंचकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। इसलिए उनकी विधायक से मांग है कि जल्द से जल्द पत्रकारों व उनके परिजनों को भी कोविड टीके की सुविधा दी जाए ताकि पत्रकार भी इस महामारी से सुरक्षित महसूस कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके।

वही खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों के ज्ञापन पर पत्रकारों को आश्वस्त किया कि वह इस संदर्भ में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात कर जल्द ही पत्रकारों को भी कोविड टीका लगाए जाने की सुविधा मुहैया कराने का पूरा प्रयास करेंगे। क्योंकि पत्रकारों ने भी कोविड-19 में पूरे समर्पण के साथ इस महामारी से लड़ने में प्रशासन का पूरा सहयोग किया है। इसलिए पत्रकारों को भी निश्चित रूप से कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में टीका लगना चाहिए। ज्ञापन देने वाले पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कोहली, रविंद्र सिंह धामी, हरीश मेहरा,धीरेंद्र मोहन गौड़, दीपक फुलेरा, हरि नारायण अग्रवाल,अशोक सरकार आदि दजनों पत्रकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान
यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page