जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखंड की नयी कार्यकारिणी घोषित,पत्रकारों के हितों को लेकर व्यापक हुई चर्चा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून -(उत्तराखंड) – देहरादून में जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखंड़ की हुई बैठक में प्रदेश की नयी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा की गयी। साथ ही पत्रकारों के हितों से जुड़े कई मुद्दों पर इस अवसर पर चर्चा भी की गयी।

परेड ग्राउण्ड स्थित उज्जवल रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर प्रवीण मेहता व यूनियन के प्रदेश महामंत्री गिरीश पंत ने नये पदाधिकारियों की घोषणा की और सभी सदस्यों से उनका परिचय कराया।नयी कार्यकारिणी में जिन पदाधिकारियों की घोषणा की गयी उनमें कोषाध्यक्ष पद पर ललिता बलूनी, उपाध्यक्ष पद पर अल्मोड़ा से प्रकाश चन्द्र पंत, जोशीमठ से प्रकाश कपरूवाण, देहरादून से संजीव शर्मा , चेतन सिंह खड़का , जाहिद अली व चैतराम भट्ट शामिल है।

यूनियन में प्रदेश मन्त्री पद की कमान टिहरी गढवाल से गोविन्द पुन्डीर, चम्पावत से नारायण दत्त भट्ट, रूडकी से शिवेश्वर दत्त पांडे व देहरादून से अधीर मुखर्जी को सौंपी गयी।यूनियन में संगठन मन्त्री पद पर विरेन्द्र दत्त गैरोला को नियुक्त किया गया है। कार्यालय मंत्री के पद पर डोर्डवाला से विजय शर्मा व आडिटर पद पर एस0पी0 उनियाल को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा सत्रह मील पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद,चोरों ने प्राथमिक विद्यालय गुर्जर बस्ती हल्दी घेरा को बनाया अपना निशाना,स्कूल में ताला तोड़ हजारों का सामान चोरी

इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में अनुभवी व वरिष्ठ पत्रकारों में अरूण प्रताप सिंह, जयसिंह रावत, योगेश भट्ट, द्विजेन्द्र बहुगुणा, संजीव पंत, कंवर सिंह सिद्धू शामिल है।
बैठक में देहरादून जिले की नयी कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गयी। सभी सदस्यों ने देहरादून जिला कार्यकारिणी का चुनाव आगामी पांच मार्च को कराये जाने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जेईई मेन्स परीक्षा में डायनेस्टी गुरुकुल के छात्र छात्राओं की प्रतिभा का जलवा,डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के 17 छात्रों ने की जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण,स्कूल प्रबंधन व शिक्षको में खुशी की लहर

बैठक में पत्रकारों की कई लम्बित समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया। तय किया गया कि मार्च में नयी सरकार के गठन के बाद प्रदेश के मुखिया को उक्त लम्बित समस्याओं से अवगत कराकर उसका समाधान कराया जायेगा। बैठक में सूचना महानिदेशालय की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए विज्ञापनों के वितरण में तय प्रक्रिया न अपनाने व विज्ञापनों की बन्दरबांट का मुद्दा उठाया गया । साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के समाचार पत्रोें की चुनावी आचार संहिता के समय अनदेखी की आलोचना भी की गई। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि सूचना महानिदेशालय के एक अधिकारी ने नियम कानून को ताक पर रखकर करोड़ों रूपये के विज्ञापन प्रदेश से बाहरी अखबारों को जारी करके मोटी रकम कमीशन के तौर पर वसूल की। यूनियन ने इस सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  पुणे से मानसखंड एक्सप्रेस से 280 पर्यटकों का दल पहुंचा टनकपुर,सभी पर्यटकों का हुआ भव्य स्वागत, मानसखंड यात्रा का भी हुआ शुभारम्भ

बैठक में पत्रकारों को मेडिकल सुविधा हेतु यू हैल्थ कार्ड जारी करने व पत्रकार मान्यता कमेटी के गठन करने की मांग की गई। पत्रकार कल्याण कोष में गुपचुप तरीके से किये गये संशोधनों को सर्वथा अनुचित व पत्रकार हितों के विरूद्व बताते हुए उसे पूर्व की भांति किये जाने की मांग की है।
बैठक में अरूण प्रताप सिंह, उमाशंकर प्रवीण मेहता, गिरीश पंत, चेतन सिंह खड़का, विरेन्द्र दत्त गैरोला, समीना,मोहम्मद शाह नजर,एएस भन्डारी जाहिद अली, विजय शर्मा, विरेन्द्र दत्त गैरोला, द्विजेन्द्र बहुगुण अवनीश गुप्ता, मूलचंद शीर्षवाल, संजीव शर्मा, अधीर मुखर्जी, चैतराम भट्ट,ज्योति भट्ट ध्यानी,सुमित डबराल, मोहम्मद खालिद,ललिता बलूनी अभिनव नायक , सुरेंद्र कोठियाल ,आदि मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles