डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के छात्र कमलेश जोशी का मार्शल आर्ट एम. एम. ए राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन,कमलेश नेशनल चैंपियनशिप खेलने मध्य प्रदेश होंगे रवाना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के कक्षा दसवीं के छात्र कमलेश जोशी का चयन मिक्स मार्शल आर्ट एम. एम. ए. राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु उत्तराखंड की टीम में चयन हुआ है। विद्यार्थी उत्तराखंड की टीम में सम्मिलित होकर नेशनल चैंपियनशिप खेलने मध्य प्रदेश जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन निमित्त शहर में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मशहूर रेसलर दी ग्रेट खली व बॉलीवुड अभिनेता श्री सुनील शेट्टी जैसे दिग्गज उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में चयनित 15 सहायक अध्यापकों को सीएम धामी ने नियुक्ति पत्र किए वितरित,सरकार जनजाति समाज के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध - मुख्यमंत्री धामी

विद्यार्थी की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने कमलेश व उसके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं है साथ ही उन्होंने कमलेश के कोच विजय रावत को भी इस जीत का श्रेय दिया।
उन्होंने कहा कि गुरु के सानिध्य में ही शिष्य नए आयाम रचता है। कमलेश की लगन व उसके कठोर परिश्रम से ही यह विशेष उपलब्धि प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में चयनित 15 सहायक अध्यापकों को सीएम धामी ने नियुक्ति पत्र किए वितरित,सरकार जनजाति समाज के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध - मुख्यमंत्री धामी

मार्शल आर्ट खिलाड़ी कमलेश के कोच विजय रावत ने कहा कि कमलेश निरंतर कठोर परिश्रम करता था, साथ ही वह अपनी शारीरिक दक्षता पर विशेष ध्यान देता था। उसके निरंतर अभ्यास व मेहनत से ही उसे ये उपलब्धि प्राप्त हुई।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू भट्ट ने विद्यार्थी को शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्र में भी इस प्रकार की प्रतिभा से मन गदगद होता है। सभी अभिभावकों को अपने बच्चों की प्रतिभा को निखारने का अवसर उन्हें देना चाहिए।विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी, मनीष चंद, एकेडमी के डायरेक्टर विक्टर आईवन के साथ-साथ विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने विजयी विद्यार्थी व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं है।

यह भी पढ़ें 👉  जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में चयनित 15 सहायक अध्यापकों को सीएम धामी ने नियुक्ति पत्र किए वितरित,सरकार जनजाति समाज के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध - मुख्यमंत्री धामी
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles