काशीपुर आईटीआई थाना पुलिस ने लाखो की स्मैक तस्करी मामले में दम्पत्ति समेत तीन स्मेक तस्कर किये गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

समीर खान(काशीपुर)

काशीपुर(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में बीते रोज आईटीआई थाना पुलिस के द्वारा स्मैक तस्करी की घटना के खुलासे के बाद काशीपुर पुलिस ने 56 ग्राम स्मैक के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सीओ काशीपुरअक्षय प्रह्लाद कौंडें द्वारा मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम में पुलिस की बड़ी कार्यवाही मीडिया के सामने खुलासा किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद

ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक दिलीप सिंह कुँवर के द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत दिशा निर्देश पर काशीपुर सीओ अक्षय प्रह्लाद कौंडें एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। उनके द्वारा लगातार स्मैक के काले कारोबारियों की कमर तोड़ी जा रही है। ऐसे में पुलिस का हंटर लगातार स्मैक माफियाओं पर लगातार चल रहा है। पुलिस स्मैक माफियाओं पर चोट पर चोट दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना,अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश

कोतवाली काशीपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए मुखबिर सूचना पर तीन तस्करो को 56 ग्राम अवैध स्मैक के साथ घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है।

स्मैक तस्करी प्रकरण में पुलिस ने करने दम्पत्ति फैजाना और उसके पति आमिर तथा उनके एक अन्य साथी को धर दबोचा है। पकड़ी गई स्मेक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखो आंकी जा रही है। काशीपुर सीओ अक्षय प्रह्लाद कौंडें ने मीडिया के समक्ष स्मेक तस्करी का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा भी स्मैक की तस्करी की रोकथाम के लिए सूचनाओं के माध्यम से पुलिस की मदद की जा रही है।सीओ के मुताबिक काशीपुर क्षेत्र में नशे के कारोबार को जड़ से खात्मे तक इसके खिलाफ पुलिस का अभियान अनवरत जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा व रोजगार देगा KITM – केआईटीएम ने सिवा सर्वोत्तम सोसाइटी के साथ सुजिया महोलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग का किया सफल आयोजन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles