खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में रंगों के पर्व होली त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने कहा कि होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार है जिस प्रकार अलग -अलग रंग एक साथ मिलकर इस त्यौहार में रंग भर देते हैं वैसे ही हमें अपने दिलों की कड़वाहट को मिटाकर और दिलों में प्यार भरकर जीवन को जीना चाहिए।
इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत बैठकी होली आकर्षण का केंद्र रही। सभी विद्यार्थियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर आपसी प्रेम को दर्शाया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, अशोक जोशी, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती ऊषा भट्ट,श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिन्सी त्यागी,श्रीमती हेमा भट्ट, श्रीमती दीपा भट्ट, गिरीश जोशी, करम सिंह ज्याला,केशव जोशी, रमेश जोशी, पूरन पांडेय, राहुल कुमार, चामू दानू,श्रीमती रेनू उपाध्याय, श्रीमती नीतू चंद, श्रीमती कल्पना चंद, दया किशन पंत, हेम गहतोड़ी, चंदन बोरा, विजय रावत, कमल इकराल,आदि ने समस्त अभिभावकों, विद्यार्थियों व क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।