खटीमा प्रशासन ने नगर में मशाल जागरूकता रैली निकाल नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर किया जागरूक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- आगामी 2022 विधानसभा चुनाव निर्वाचन को लेकर तहसील प्रशासन खटीमा लगातार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नए मतदाताओं को मतदाता नामावली में जोड़ने का काम कर रहा है। इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा कई जन जागरण अभियान भी चलाए जा रहे हैं। खटीमा तहसील प्रशासन द्वारा जन जागरण अभियान के तहत खटीमा नगर में मशाल जुलूस निकालकर नए मतदाताओं को 2022 निर्वाचन में प्रतिभाग करने हेतु अपने नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर जागरूक किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय टम्टा पहुंचे चंपावत जनपद दौरे पर, भाजयुमो के विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत,नव मतदाता सम्मेलन में नव मतदाताओं से हुए रूबरू

मजबूत लोकतंत्र सशक्त उत्तराखंड की थीम पर निकाले गए खटीमा नगर के विभिन्न मार्गो में मशाल जुलूस में खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट, तहसीलदार युसूफ अली, खटीमा कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र गौरव विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल,एनसीसी ऑफिस नरेंद्र रौतेला, स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट व स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस जन जागरण मशाल जुलूस रैली में प्रतिभाग कर आमजन को जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: लोहाघाट डायट में सभी संसाधन होते हुए भी 122 किलोमीटर दूर डीडीहाट में प्रशिक्षण ले रहे हैं स्थानीय छात्र,
सांसद अजय टम्टा ने शीघ्र लोहाघाट में प्रशिक्षण शुरू करने का दिया आश्वासन

इस जागरूकता रैली के माध्यम से खटीमा क्षेत्र की जनता को जागरूक किया गया की 1 जनवरी 2022 को जो भी मतदाता 18 वर्ष के होने जा रहे हैं वह सभी 2022 विधानसभा निर्वाचन में प्रतिभाग करने हेतु अपने नाम निर्वाचन नियमावली में जोड़ने का काम करें। सभी नए मतदाता 30 नवंबर से पहले अपने-अपने इलाकों के बूथों पर जाकर अपना नाम निर्वाचन नियमावली में जुड़वा कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सहभागिता दे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *