क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी ने बाघ के हमले में घायलों का अस्पताल पहुंच जाना हाल
खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के दूरस्थ बग्गा 54 गांव से खटीमा बाजार खरीददारी को आ रहे दो मोटर साइकिल सवारों पर बाघ के हमले का मामला सामने आया है।बग्गा चौवन से खटीमा के बीच सुरई वन रेंज के कक्ष संख्या 3 में जंगल क्षेत्र में जहां यह घटना हुई है।वही घायलों को इलाज हेतु खटीमा के उप जिला चिकित्सालय लाया गया है।जिन्हे चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार दे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इस पूरे घटना क्रम के बारे में खटीमा उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ वी पी सिंह ने बताया कि बग्गा चौवन निवासी मदन सिंह मेहरा व उमेश सिंह कोश्यारी को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल लाया गया है।घायलों द्वारा शेर के द्वारा बाइक पर हमला कर घायलों किए जाने की बात बताई गई है।घायलों का उपचार किया गया है स्थिति खतरे से बाहर है।
जबकि इस मामले में खटीमा वन विभाग के एसडीओ संतोष कुमार पंत ने बताया कि उन्हें वन कर्मियों से सूचना मिली कि सुरई वन रेंज के कक्ष संख्या 3 में बग्गा चौवन निवासी दो लोगो को आवागमन के दौरान वन्य जीव ने हमला कर घायल कर दिया है।वन कर्मियों को घटना स्थल पर भेजा गया है।साथ ही आवागमन के रास्ते में झाड़ियों की सफाई व गस्त के निर्देश दे दिए गए है।ताकि वन्य जीवों से स्थानीय लोगो की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा एसडीओ पंत ने वन्य जीव के हमले में घायलों को नियमानुसार सहायता पहुँचाये जाने की बात कही है।
बाघ के हमले में घायल हुए ग्रामीणों से अस्पताल पहुंच मिले क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी
खटीमा के दूरस्थ बग्गा 54 गांव के दो ग्रामीणों पर सुरई वन रेंज में बाग के द्वारा हमला कर उन्हें घायल करने की सूचना मिलने पर खटीमा के क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी ने खटीमा के उप जिला चिकित्सालय पहुंचकर जहां दोनों घायलों से मुलाकात की वही उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सकों को बाघ के हमले में घायल ग्रामीणों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। साथ ही वन अधिकारियों को वन्य जीवों से ग्रामीणों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने व वन्य जीव हमले में घायल ग्रामीणों को वन नियमो के अनुरूप सहायता दिए जाने की बात कही।
गौरतलब है की पिछले कुछ दिनों से लगातार बग्गा चौवन गांव के आसपास जहां टाइगर की मूवमेंट ग्रामीणों द्वारा देखी जा रही है।वही अब टाइगर के स्थानीय लोगो पर टाइगर हमले ने बग्गा चौवन गांव के ग्रामीणों को दहसत में डाल दिया है।गांव के सैकड़ों ग्रामीण, स्कूली बच्चे रोजाना जंगल के रास्ते ही रोजाना खटीमा सहित अन्य स्थानों को जाने हेतु इस रास्ते का प्रयोग करते है।वही टाइगर के राहगीरों के हमले ने स्थानीय ग्रामीणों की चिंता को बड़ा दिया है।स्थानीय ग्रामीणों ने टाइगर के हमले के बाद वन विभाग के अधिकारियों से इस इलाको में वन कर्मियों की गस्त बड़ाने के साथ स्थानीय ग्रामीणों की वन्य जीवों से सुरक्षा को सुनिश्चित किए जाने की मांग भी की है।फिलहाल शेर के हमले का मामला आने के बाद स्थानीय ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है।