खटीमा: उप जिला चिकित्सालय खटीमा के वरिष्ट रेडियोलॉजिस्ट व संयुक्त निदेशक डॉ के सी पंत बने मुख्य चिकित्साधीक्षक खटीमा,डॉ पंत ने विधिवत सीएमएस का कार्यभार किया ग्रहण,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा की सीएमएस डॉक्टर सुषमा नेगी के रिटायर होने के बाद आखिरकार खटीमा उप जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट व संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ के सी पंत को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सीएमएस खटीमा बनाया गया है। बुधवार को डॉक्टर के पंत ने खटीमा की ओर जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर डॉ पंत को नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों,अस्पताल के कार्मिकों स्थानीय जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगो ने शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से उत्तराखण्ड की टीम को किया रवाना

मुख्य चिकित्साधीक्षक नियुक्त किये जाने के बाद गुरूवार को डॉ. पंत ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद अस्पताल स्टाफ ने डॉ. पंत का माल्यार्पण कर स्वागत किया। डॉ. पंत ने कहा कि अस्पताल आये मरीजो को बेहतर सुविधा दिलाना व चिकित्सकों व स्टाफ को साथ लेकर अस्पताल की बेहतरी के प्रयास उनकी प्राथमिकता होगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी के पिता की पांचवीं पुण्यतिथि पर खटीमा में भव्य गौरव सैनिक सम्मान समारोह हुआ आयोजित,खटीमा के मोहम्मदपुर भुडिया का नाम बदल सीएम ने शहीद राणा वीरेंद्र नगर किए जाने की करी घोषणा

विदित हो कि 30 अप्रैल को उप जिला चिकित्सालय की सीएमसी डॉ. सुषमा नेगी के सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ. पीके ठाकुर को प्रभारी सीएमएस नियुक्त किया गया था। 15 मई को डॉ. केसी पंत को नये सीएमएस बनाये जाने के आदेश मिलते ही अस्पताल में बधाई देने वालों का तांता लग गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित,उत्कृष्ट कार्यों हेतु शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त करने पर शिक्षक उपाध्याय का किया सम्मान

डॉ पंत को बधाई देने वालो में डॉ. वीपी सिंह, डॉ. मनी पुनियानी, डॉ, असद अब्बास, डॉ. मिथुन विश्वास, डॉ, सिमरनजीत सिंह, डॉ. पीके ठाकुर,डॉ. निशिकांत, डॉ. ममता सिंह. चीफ फार्मेसिस्ट आरएस रौतेला, केएस बल्दिया, नवल किशोर गोस्वामी, एचसी सती,डॉ जगदीश पन्त कुमुद, मंजू आर्या, पवन कुमार, अखिलेश आदि रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles