

खटीमा(उधम सिंह नगर)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार की सुबह खटीमा दौरे पर जहां पहुंचे थे,वही सुबह के समय अपने गांव नगरा तराई में मां बिशना देवी के साथ पंचायत चुनाव हेतु गांव के बूथ में मतदान कर प्रदेश की जनता से बड़ चढ़ कर मतदान की अपील की।वही शाम के समय सीएम धामी खटीमा क्षेत्र में सैकड़ो लोगो की आस्था के केंद्र घने जंगलों में स्थित भारामल बाबा मंदिर पहुंच गए ,सीएम ने पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।साथ ही इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण भी किया।इसके उपरांत सीएम ने बाबा भारामल मंदिर में प्रसाद ग्रहण किया।

भारामल बाबा मंदिर से पूजा अर्चना कर लौटते समय सीएम अचानक खटीमा में पीलीभीत रोड स्थित सड़क किनारे भुट्टे के ठेले में रुक गए।वही सीएम धामी ने इसके उपरांत भुट्टे के ठेले में स्वयं आग में भुट्टे को भून भुट्टे का इंतजार कर रही महिला ग्राहक को जहां पहले भुट्टा दे अपनी सरलता व सहजता का परिचय दिया।सीएम धामी ने आग में हवा झलते हुए अपने लिया भी भुट्टा भून स्वयं भी भुट्टे का आनंद उठाया।

हम आपको बता दे की मुख्यमंत्री प्रदेश के अपने दौरे के दौरान कभी सड़क किनारे चाय बनाकर पीते नजर आते है,तो कभी सड़क किनारे ही मूंगफली या अन्य खाद्य पदार्थ का आनंद उठाते उन्हे देखा जाता है।वही एक बार फिर सीएम धामी ने अपने गृह क्षेत्र में अपनी सहजता सरलता को बनाए रख सड़क किनारे खड़े ठेले में भुट्टे को भून कर खाया।उनके आमजनता से कनेक्ट करने के अंदाज के रूप के एक बार फिर देखा गया।सीएम पुष्कर धामी ने एक बार फिर अपनी धार्मिक आस्था व सरलता/सहजता को प्रदेश की जनता के सामने खटीमा दौरे के दौरान पेश किया।

इस अवसर पर खटीमा नगर पालिका चेयरमैन रमेश जोशी उर्फ रामू भाई,काशीपुर के मेयर दीपक बाली,बीजेपी जिला महामंत्री सतीश गोयल,कमल शर्मा,संतोष अग्रवाल,विनोद भारती,राजेश राणा,संतोष गौरव सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।






