खटीमा: सीएम धामी ने विधायक रहते जिस केंद्रीय विद्यालय की रखी थी नीव,सीएम बन किया अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का लोकार्पण,26 करोड़ 23 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई केंद्रीय विद्यालय खटीमा की बिल्डिंग,आखिर सीएम धामी का 12 वर्ष पुराना सपना हुआ साकार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- अगर बचपन में खटीमा में केंद्रीय विद्यालय होता तो उन्होंने भी केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई की होती, यह शब्द थे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जिन्होंने मंगलवार को खटीमा में अपने एक ओर ड्रीम प्रोजेक्ट के पूरा होने के दौरान यह बात कही।
इस सपने को लेकर जब प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा के विधायक बने तो उन्होंने अपने विधायक के दूसरे कार्यकाल में खटीमा के शैक्षिक विकास हेतु केंद्रीय विद्यालय को केंद्र सरकार से स्वीकृत कर उसकी खटीमा में नीव रखी।

वर्ष 2019 में खटीमा के बंडिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के पुराने भवन में अस्थाई रूप से केंद्रीय विद्यालय की कक्षाओं को शुरू किया गया। लेकिन वक्त के साथ वर्ष 2023 में भवन निर्माण के लिए खटीमा कृषि फार्म में भूमि चयनित कर 26 करोड़ 23 लाख की लागत से आखिरकार खटीमा के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण वर्ष 2025 मार्च में पूरा हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी से मुख्यमंत्री आवास में श्री नंदा देवी राजजात समिति के अध्यक्ष डॉ राकेश कुंवर के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात,वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली मां नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों एवं कुशल प्रबंधन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सीएम से प्रतिनिधिमंडल की हुई चर्चा

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को सरकारी कृषि फार्म खटीमा की भूमि पर 26 करोड़ 23 लाख से निर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खटीमा के भवन का लोकार्पण कर खटीमा में अपने एक ओर ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा किया।खटीमा केंद्रीय विद्यालय सभागार में सीएम धामी ने दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 कार्यक्रम को लाइव केंद्रीय विद्यालय में देखा,साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा नई शिक्षा नीति की पांचवी वर्ष गांठ पर आयोजित कार्यक्रम में देश भर के 22 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवनों का लोकार्पण कार्यक्रम में खटीमा केंद्रीय विद्यालय का लोकार्पण कर सहभागिता की।।इस अवसर पर सीएम धामी ने खटीमा केंद्रीय विद्यालय सभागार में केंद्रीय विद्यालय के लोकार्पण शिलालेख को लोकार्पित किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम केंद्रीय में केंद्रीय विद्यालय खटीमा के बच्चो ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया।सीएम पुष्कर धामी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की खटीमा विधायक रहते हुए उन्होंने केंद्रीय विद्यालय को स्वीकृत कराया था,खटीमा में केंद्रीय विद्यालय का 12 वर्ष पुराना उनका सपना आज साकार हुआ,जिसमे अब खटीमा के नौनिहाल अपनी शिक्षा को ग्रहण कर आगे बड़ सकेंगे।उन्होंने कहा की खटीमा में लंबे समय बाद आखिरकार केंद्रीय विद्यालय की मांग साकार हुई है,विद्यालय के भव्य भवन का भी लोकार्पण हुआ है,खटीमा को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की सौगात देने के लिए सीएम धामी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त किया।सीएम ने कहा जिस केंद्रीय विद्यालय में मुझ जैसे कई लोगो के पड़ने का जो सपना होता था वह अब केंद्रीय विद्यालय लोकार्पण के साथ आज पूरा हुआ है,खटीमा क्षेत्र के बच्चो को इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर अब आगे बड़ने का मौका मिलेगा।उनके ड्रीम प्रोजेक्ट के आज पूरा होने पर उन्हें आज बेहद सुकून मिला है।सीएम धामी लोकार्पण कार्यक्रम उपरांत हेलीपेड पहुंच देहरादून को रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर चम्पावत जिले के चम्पावत व बाराकोट विकासखंड में मतदान जारी ,मतदान केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम,सुबह से ही मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह,टनकपुर क्षेत्र में बारिश के बावजूद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़,दस बजे तक हुआ 31.78 प्रतिशत हुआ मतदान

कार्यक्रम में सीएम पुष्कर धामी के साथ खटीमा नगर पालिका के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, पूर्व विधायक नानकमत्ता डॉक्टर प्रेम सिंह राणा, पूर्व विद्यायाक किच्छा राजेश शुक्ला, रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा
बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, डीएम नितिन भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, दर्जा राज्य मंत्री शंकर सिंह कोरंगा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी, किसान नेता प्रकाश तिवारी,पूर्व दर्जा मंत्री सरदार राजपाल सिंह, नवीन भट्ट आनंद मोहन रतूड़ी,सतीश गोयल सहित
उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग डॉक्टर स्वीकृति रमन, सहायक आयुक्त स्वाति अग्रवाल, प्रधानाचार्य त्रिभुवन प्रकाश आर्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रभारी हरप्रीत कौर, स्वागत प्रभारी शैलेंद्र कुमार शर्मा, व्यवस्थापक सुधांशु अग्रवाल, संचालक जैनब निजाम, गौरव तिवारी, नकुल चंद, देवेंद्र चंद रावत, वर्षा कुमारी सहित केंद्रीय विद्यालय खटीमा के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी से मुख्यमंत्री आवास में श्री नंदा देवी राजजात समिति के अध्यक्ष डॉ राकेश कुंवर के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात,वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली मां नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों एवं कुशल प्रबंधन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सीएम से प्रतिनिधिमंडल की हुई चर्चा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles