खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल ने विज्ञान महोत्सव ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में जीते 9 गोल्ड, 2 सिल्वर व 2 ब्रोंज मेडल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा ने थारु राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए 9 गोल्ड मेडल व 2 सिल्वर व 2 ब्रोंज मेडल जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के छात्रों ने विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में गोल्ड, प्रिंस विश्वास ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में गोल्ड, आस्था,पायल ने सिल्वर व लक्ष्य एवं प्रिया परिहार ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया है।

उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय के 18 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अपने नवाचारी आईडिया, विज्ञान पोस्टर मेकिंग, नाटक आदि कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
विद्यालय के विद्यार्थी आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए हैं।

विद्यालय के विज्ञान विषय के अध्यापकों डॉ.बलवंत ऐरी, श्री मनोज शर्मा द्वारा प्रोजेक्ट का व नाटक का निर्देशन श्री सुरेश ओली, कु.वैष्णवी व श्रीमती चन्द्रा भंडारी द्वारा किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान समय औद्योगिकरण व नवीन तकनीकी का है इन तथ्यों पर विचार करते हुए विद्यालय में विज्ञान प्रयोगात्मक कार्य हेतु नवीन तकनीक व आधुनिक यंत्रों को उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन,श्रीमती बबीता गहतोड़ी, चंदन बोरा, मनोज शर्मा, विजय कलखुड़िया आदि ने समस्त विद्यार्थियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग
यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page