खटीमा: पूर्व सैनिक संगठन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 76 वा सेना दिवस,वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर वीरांगनाओं को किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा में पूर्व सैनिक संगठन के तत्वाधान में 76वां सेना दिवस सोमवार को हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। थारू विकास भवन में आयोजित सेना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सह संयोजक मेजर बीएस रौतेला एवं पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर खटीमा क्षेत्र के वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सेना दिवस पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में शहीद हुए सैनिकों की वीर नारियों एवं 80 साल से ऊपर के वीर सैनिकों व वीरांगनाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय सेना विश्व का सबसे बड़ा स्वैच्छिक सैन्य बल तथा राष्ट्रीय शक्ति का घटक होने के साथ-साथ दुनिया की शक्तिशाली सेनाओं में से एक है। इसलिए भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास को याद कर सेना दिवस को खटीमा के पूर्व सैनिकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया है।कैप्टन धामी ने सेना दिवस कार्यक्रम में विशेष सहयोग हेतु अतिथि के रूप में पहुंचे केआईटीएम के एमडी कमल बिष्ट व किड्जी स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर एयर फोर्स से रिटायर्ड भगवान सिंह बोरा को सम्मानित किया।साथ कार्यक्रम की सफलता में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: हिंदु मुस्लिम एकता का संदेश देती सैयद कालूबाबा बाबा की मजार में 24 मई से शुरू होगा सालाना उर्स,पिथौरागढ,पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, दिल्ली आदि स्थानों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचेंगे जाईरीन

सेना दिवस कार्यक्रम का संचालन सूबेदार दान सिंह धामी एवं राजेंद्र सिंह अधिकारी द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर देवी दत्त उपाध्याय, आत्मा सिंह, नंदन सिंह, हरीश कापड़ी, रूप सिंह, कुंवर सिंह खनका, ठाकुर सिंह खाती, दीवानी चंद, लक्ष्मण सिंह महर, दान सिंह सामंत, कमल बिष्ट,भगवान सिंह बोरा, मोहन चंद्र उपाध्याय, मनमोहन सिंह ज्याला, मानी चंद, पुष्कर सिंह सामंत रेनू भंडारी,राजू भंडारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: आदि कैलाश तीर्थ यात्रियों का आज टनकपुर पहुंच स्वागत करेंगे कमिश्नर दीपक रावत,कैलाश ओम पर्वत यात्रा 2024 का शुभारंभ कर टीआरसी से तीर्थ यात्रियों को करेंगे रवाना

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles