खटीमा(उत्तराखंड)- आदर्श रामलीला समिति चटिया फार्म में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा हेतु राम भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, साथ ही जय श्री राम के नारों से संपूर्ण क्षेत्र गूंज उठा।कलश यात्रा हेतु राम भक्तों द्वारा अलग-अलग जगह पर जलपान की व्यवस्था की गई थी। भव्य झांकी, छलिया नृत्य, श्री राम झांकी में आकर्षण का केंद्र रही।
कलश यात्रा मार्ग से निकलते समय श्री राम भक्तों ने शबरी की भांति सड़कों पर आकर श्री राम के मार्ग में पुष्प चढ़ाकर उनके दर्शन प्राप्त किए व उनका आशीर्वाद लिया।प्रथम दिवस के अवसर पर नारद मोह व श्री राम जन्म की लीला का मंचन किया गया। जिसमें सभी कलाकारों ने सुंदर अभिनय कर लोगों का मन मोह लिया।हम आपको बता दे की कुछ महिला पात्रों के बेजोड़ अभिनय के लिए चटिया फार्म की रामलीला जानी जाती है।महिला पात्रों को रामलीला मंचन के विभिन्न पात्रों के अभिनय में उतार कर चटिया फार्म रामलीला कमेटी ने खटीमा इलाके में महिला सशक्तिकरण का सुंदर उदाहरण दिया है।चटिया फार्म के बाद अब खटीमा की अन्य रामलीलाओं में भी महिला पात्र रामलीला मंचन में अभिनय हेतु आगे आने लगी है।चटिया फार्म आदर्श रामलीला कमेटी अध्यक्ष नरेश कलौनी व डायरेक्टर धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने धर्म प्रेमी जनता से रामलीला मंचन स्थल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इस दस दिनों के महायज्ञ को सफल बनाने की अपील की है।
रामलीला मंचन शुभारंभ के अवसर पर रामलीला के अध्यक्ष नरेश कलौनी, उपाध्यक्ष उमेद रावल, डायरेक्टर धीरेंद्र चन्द्र भट्ट, सुरेश ओली, चंद्र सिंह रावत, उमेद सिंह मेहरा, बसंत रावत, मनोज बुंगला,लच्छी चंद, दीपक पांडेय, सूरज गिरी, सतीश राना, सोनी मेहरा, श्रीमती दीपा नरेंद्र मेहरा, श्रीमती अनीता बोहरा, श्रीमती सीता परगाई, श्रीमती नीमा जोशी, श्रीमती खष्टी जोशी के साथ-साथ समस्त ग्रामवासीय क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।