खटीमा: सुरई वन रेंज में गुलदार का शव मिलने से मचा हड़कंप,नर गुलदार के मौत की वजह खोजने में जुटा वन महकमा,गुलदार के शव का पीएम करा शव किया नष्ट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के तराई पूर्वी खटीमा उपवन प्रभाग की सुरई रेंज में गुलदार के शव मिलने से वन महकमे में हड़कंप मच गया है।गुलदार का शव सुरई वन रेंज के कंपार्टमेंट नंबर 14 के पास बीसलपुर कैनाल नहर के बीच एक पेड़ की शाखा में अटका देखा गया।वन रेंज में गुलदार का शव देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को जहां कब्जे में लिया,वही गुलदार की मौत की वजह जानने हेतु गुलदार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र,स्टाल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवाओं ने पहुंच किया अवलोकन

खटीमा उप वन प्रभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गुलदार का शव देखे जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पाया कि गुलदार का शव नहर के बीच लटकी वृक्ष की एक शाखा में अटका हुआ है। जिसे विभागीय कर्मचारियों द्वारा निकाला गया और गुलदार की मौत का कारण पता करने हेतु शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि गुलदार एक युवा नर है और उसके किसी भी अंग में कोई बाहरी चोट नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत; जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव,जनसमस्याएँ सुनीं, अधिकारियों को दी त्वरित कार्यवाही के निर्देश

गुलदार की मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम की विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा। पोस्टमार्टम के बाद शव को विभागीय अधिकारियों की निगरानी में डिस्पोज कर दिया गया है।मौके पर खटीमा उप वन प्रभाग एसडीओ संचिता वर्मा सहित सुरई वन रेंज की टीम मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सीएम आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगो ने भेंट कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles