

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा के प्रतिष्ठित केआईटीएम महाविद्यालय में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर केआईटीएम प्रकाश पत्रकारिता सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकारों तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजित भव्य सम्मान समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान, समर्पण, निष्पक्ष लेखन, समाज सेवा तथा जनता और सरकार के बीच मजबूत सेतु का कार्य करने, समाज और राष्ट्र की एकता, भाईचारा व आपसी सौहार्द को कायम रखते हुए समाज व राष्ट्र की चिंता कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उपस्थित समस्त पत्रकारों के कार्यों की सराहना करते हुए की केआईटीएम महाविद्यालय द्वारा शाॅल ओढ़ाकर, सम्मान पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि 30 मई 1826 को भारत की तत्काल राजधानी कलकत्ता में हिंदी पत्रकारिता के पुरोधा पंडित युगल किशोर शुक्ल द्वारा ब्रिटिश हुकूमत के दौरान उदंत मार्तंड नामक हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र की नींव रखकर हिंदी पत्रकारिता का शुभारंभ किया गया था जिनकी याद में प्रतिवर्ष 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार खड़क सिंह गैड़ा, हरीश मेहरा, दीपक फुलेरा,बाबूलाल यादव
,धीरेंद्र मोहन गौड़, हीराचंद राजपूत, दिनेश खर्कवाल तथा गोरख नाथ आदि सहित कई पत्रकारों ने हिंदी पत्रकारिता के उद्भव विकास और महत्व पर प्रकाश डाला इसके साथ ही वर्तमान समय में पत्रकारों के सामने आ रही चुनौतियों और कठिनाइयों, पत्रकारिता के गिरते हुए स्तर, स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक हिंदी पत्रकारिता का योगदान, पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने, पत्रकार हितों की सुरक्षा, हिंदी पत्रकारिता को स्मृद्ध और सशक्त बनाने, वर्तमान समय के सोशल मीडिया के दौर में समाचारों को विश्वसनीय, सार्थक और जीवंत बनाने आदि सहित तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार साझा किया गया।
जहां वरिष्ठ एवं अनुभवी पत्रकारों के विचारों में मार्गदर्शन से प्रेरणा मिली। इस अवसर पर उपस्थित समस्त पत्रकारों को केआईटीएम महाविद्यालय की ओर से हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष विवेक सक्सेना, सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित वरिष्ठ पत्रकार इश्तियाक अंसारी, मुस्तकीम मालिक, सूरज गुसाईं, गगन सिंह, सुनील सैनी, विनीत राणा, परमजीत सिंह पम्मा, केदार सोनकर, उत्तम कुमार, अरविंद कुमार तथा एसके राय सहित आदि पत्रकार मौजूद रहे।