खटीमा: 21वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में डायनेस्टी गुरुकुल के छात्रों ने फिर लहराया अपनी खेल प्रतिभा का परचम, 6 स्वर्ण के साथ 2 रजत पदक पर जमाया अपना कब्जा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।एक बार फिर डायनेस्टी के छात्र छात्राओं ने खेल के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है।

डायनेस्टी गुरुकुल के छात्रों ने 5 से 7 मई को युवा कल्याण विभाग के इंडोर हॉल आमवाला देहरादून में उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में 21वीं राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपना सर्वोच्च प्रदर्शन किया। विद्यालय की छात्रों ने 6 स्वर्ण पदक व दो रजत पदक जीतकर अपना परचम लहराया है।
आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा
अंशिका धामी,महक बिष्ट,साक्षी भंडारी,कनिका इकराल,कमलेश जोशी,
कल्पित थ्वाल ने स्वर्ण पदक
व शीतल अधिकारी व रोहित सिंह ने रजत पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: के.आई.टी.एम. कॉलेज के छात्रों ने कुमाऊँ पैकेजिंग इंडस्ट्री एल.एल.पी. का किया शैक्षणिक भ्रमण,उद्योग और शिक्षा के समन्वय की दिशा में एक सराहनीय पहल

उक्त प्रतियोगिता में संजीव कुमार जांगड़ा सचिव उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन, अजय अग्रवाल संयुक्त निदेशक खेल विभाग उत्तराखंड ने पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों व कराटे प्रशिक्षक विजय रावत को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सफलता जीत या हार से परिभाषित नहीं होती है,यह आपकी कोशिश द्वारा परिभाषित है। परिश्रमी मनुष्य के लिए संसार की कोई भी वस्तु दुर्लभ नही हैं। उन्होंने निरंतर सभी विद्यार्थियों को परिश्रम करने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय बनबसा में नैक प्रत्यायन एवं कैरियर काउन्सिलिंग पर कार्यशाला का हुआ आयोजन,कार्यशाला में डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता व डॉ सर्वजीत सिंह की संयुक्त पुस्तक विकसित भारत 2047 नई आशाएं और संभावनाएं का भी हुआ विमोचन

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा, भरत बिष्ट , सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, प्रमोद कुमार, रमेश जोशी, पूरन पांडेय, कमल इकराल, गोविंद खाती, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती शिल्पा सक्सेना,श्रीमती लिंसी,श्रीमती ऊषा चौसाली, विक्रम नाथ, सुरेंद्र रावत, ललित कापड़ी, हरीश भट्ट, गिरीश जोशी, श्रीमती सविता रावत,श्रीमती दीपा भट्ट,श्रीमती चंद्रा भंडारी व समस्त विद्यालय परिवार ने समस्त प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत संचालित बारह दिवसीय “ई.डी.पी. कार्यशाला” का खटीमा महाविद्यालय में हुआ सफलतम समापन,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles