खटीमा: 21वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में डायनेस्टी गुरुकुल के छात्रों ने फिर लहराया अपनी खेल प्रतिभा का परचम, 6 स्वर्ण के साथ 2 रजत पदक पर जमाया अपना कब्जा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।एक बार फिर डायनेस्टी के छात्र छात्राओं ने खेल के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है।

डायनेस्टी गुरुकुल के छात्रों ने 5 से 7 मई को युवा कल्याण विभाग के इंडोर हॉल आमवाला देहरादून में उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में 21वीं राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपना सर्वोच्च प्रदर्शन किया। विद्यालय की छात्रों ने 6 स्वर्ण पदक व दो रजत पदक जीतकर अपना परचम लहराया है।
आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा
अंशिका धामी,महक बिष्ट,साक्षी भंडारी,कनिका इकराल,कमलेश जोशी,
कल्पित थ्वाल ने स्वर्ण पदक
व शीतल अधिकारी व रोहित सिंह ने रजत पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त,चम्पावत तहसील क्षेत्र में व्यापक करते हुए प्रशासन ने JCB और चार डंपर किए सीज

उक्त प्रतियोगिता में संजीव कुमार जांगड़ा सचिव उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन, अजय अग्रवाल संयुक्त निदेशक खेल विभाग उत्तराखंड ने पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों व कराटे प्रशिक्षक विजय रावत को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सफलता जीत या हार से परिभाषित नहीं होती है,यह आपकी कोशिश द्वारा परिभाषित है। परिश्रमी मनुष्य के लिए संसार की कोई भी वस्तु दुर्लभ नही हैं। उन्होंने निरंतर सभी विद्यार्थियों को परिश्रम करने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले के बाराकोट इलाके केग्राम सभा चुयरानीधरगड़ा तोक में घर से शौच को गए व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर उतारा मौत के घाट,एक महीने में वन्य जीव हमले में दूसरी मौत की घटना आई सामने, क्षेत्र में दहशत का माहौल,

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा, भरत बिष्ट , सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, प्रमोद कुमार, रमेश जोशी, पूरन पांडेय, कमल इकराल, गोविंद खाती, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती शिल्पा सक्सेना,श्रीमती लिंसी,श्रीमती ऊषा चौसाली, विक्रम नाथ, सुरेंद्र रावत, ललित कापड़ी, हरीश भट्ट, गिरीश जोशी, श्रीमती सविता रावत,श्रीमती दीपा भट्ट,श्रीमती चंद्रा भंडारी व समस्त विद्यालय परिवार ने समस्त प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, तमाम स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी से कराया रूबरू
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles