खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा में रविवार को रोनित डांस एकेडमी द्वारा होटल शगुन खटीमा में भांगड़ा नाइट एवं डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य किसान आयोग उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह एवं सुरेंद्र कौर हैप्पी मैम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे खटीमा फाइबर सीएमडी डॉ आर सी रस्तोगी पहुंच डांस प्रतियोगी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम में विभिन्न वर्गो में आयोजित डांस प्रतियोगिता में खटीमा के हुनर बाजों ने अपना हुनर अपने डांस के माध्यम से प्रदर्शित किया।डांस प्रतियोगिता का संचालन अमन अग्रवाल मारवाड़ी व राकेश कुमार द्वारा किया गया।निर्णायक मंडल
में शामिल भूमिका संजू सक्सेना, मोनिका चंद, शिवानी वर्मा, द्वारा विभिन्न विधाओं में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में सफल बच्चो को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार हेतु चुना गया।जिन्हे रोनित डांस एकेडमी द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में अथिति के रूप में वरिष्ट व्यवसाई अचल शर्मा, डॉ विवेक अग्रवाल, सुनील रैदानी, रवीश भटनागर, उमेश राठौर बॉबी, गौरव अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, नवीन भट्ट, प्रवीण कंछल, राशिद अंसारी, नवीन बोरा, राजकुमार गुंबर, रमेश चंद्र जोशी, मनोज गुलाटी सोनू, दयाशंकर प्रजापति, डॉ लता जोशी, ऊषा सक्सैना, डॉक्टर शिप्रा अग्रवाल, पुष्पा धपोला, आदि मौजूद रहे।
उक्त डांस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर हिमांशी रावत,द्वितीय सारा भंडारी,
तृतीय राशि चंद रही।जबकि
डांस प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में
प्रथम यश,द्वितीय अंतर चंद
तृतीय विजय कुमार रहे।
नृत्य प्रतियोगिता के आयोजक
कोरियोग्राफर रोनित कुमार ने कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चो प्रसंशा की साथ ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डांस प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हे आगे बड़ाना बताया।कार्यक्रम सलाहकार के रूप में मनोज वाधवा मौजूद रहे।