खटीमा: संस्कृति संरक्षण के नाम पर आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले में जुएं की संस्कृति को मिल रहा बड़ावा, मेले में मनोरंजन के नाम पर लगी दुकानों में छोटे छोटे बच्चे बीस, पचास, सौ रुपए में रिंग फेंक लगा रहे दांव,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मेला आयोजन के नाम पर पैसा बटोरने के फेर में मेला आयोजन समिति की खो गई नैतिकता,

स्थानीय तहसील प्रशासन बना हुआ है मेले में चल रही जुएं की दुकानों पर मूक दर्शक

खटीमा(उधम सिंह नगर)- एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री सामाजिक बुराई नशे को 2025 तक देवभूमि से जड़ से मिटानें को लेकर संकल्पित नजर आ रहे है तो वही दूसरी सामाजिक बुराई जुएं को सीएम के गृह क्षेत्र में बीज निगम मैदान में आयोजित उत्तरायणी मेले में छोटे छोटे बच्चो के समक्ष परोसने का मेला आयोजन समिति कार्य कर रही है। लेकिन इस सबके बावजूद तहसील व पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना नजर आ रहा है।

पूरे मामले के अनुसार कंजाबाग बीज निगम मैदान में कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति द्वारा हर वर्ष की भांति उत्तरायणी के अवसर पर छः दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया गया है।मेला आयोजन मैदान में आयोजन समिति ने कपड़े, खिलौने, फूड सहित विभिन्न स्टॉलो को दर्शकों के लिए मैदान में सजाया है। लेकिन इन सबके अलावा सिर्फ और सिर्फ पैसा बटोरने के मंतव्य से मेला आयोजन समिति ने नैतिकता को ताक पर रख मनोरंजन के नाम पर चार से पांच जुएं की दुकानों को भी लगवाया गया है।जिन दुकानों में छोटे छोटे बच्चें दस, बीस, पचास, सौ के नोटो पर रिंग फेंक कर दांव लगाते नजर आ रहे है। संस्कृति संरक्षण को लेकर आयोजित उत्तरायणी मेले में जिस तरह से मनोरंजन के नाम पर जुएं की संस्कृति को नौनिहालो के समक्ष मेला क्षेत्र में परोसा जा रहा है, वह बेहद शर्मशार करने वाला विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

एक तरह मेला क्षेत्र में मनोरंजन के नाम पर जुएं की खुली इन दुकानें में भारी संख्या में बच्चे व बड़े रिंग फेंक कर भारतीय मुद्रा को जीतने का खेल खेल रहे है।लेकिन मेला आयोजन की परमिशन देने वाले तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन का ध्यान सार्वजनिक स्थलों पर जुएं को परोसती इन दुकानों की तरह जाता नही दिख रहा है। लेकिन मेला आयोजको की आड़ में मेला क्षेत्र में चल रही दुकानें खुलेआम मनोरंजन के नाम पर जुआं परोसकर नियमों का मखौल उड़ा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

खटीमा में एक ओर जहाँ पर्वतीय संरक्षण के पुरोधा साल में दो चार दिन मेला आयोजन कर वर्ष भर सुसुफ्त अवस्था में जहां चले जाते है, तो वही अपनी नैतिकता को भी मेला आयोजन हेतु ताक पर रख जुआ संस्कृति को बड़ावा देने का कृत्य कर ना जाने समाज को कौन सा संदेश देने का काम कर रहे है। फिलहाल सामाजिक बुराई जुआं, मेला आयोजन में मनोरंजन के नाम पर यूंही परोसा जाता रहेगा तो उन संगठनों पर भी सवाल उठने लाजमी है जो समाज से सामाजिक बुराइयों को मिटाने का दंभ भरते है।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

फिलहाल उत्तरायणी कौतिक मेले में संस्कृति संरक्षण के नाम पर जुआं संस्कृति को परोसने का खेल मेला आयोजन समिति द्वारा खेला जा रहा है।लेकिन इस सबके बावजूद प्रशासन पुलिस की खामोशी बड़े सवाल खड़े कर रही है।उत्तरायणी मेला आयोजन में खटीमा क्षेत्र के बड़े बड़े नाम जुड़े होने के बावजूद नैतिकता के पतन की इस कदर गिरावट शर्मशार करने वाली है।फिलहाल मेला आयोजन में चल रहे इस अवैध कृत्य के खिलाफ प्रशासन की नजरे इनायत आखिर कब तक होगी यह देखने वाली बात होगी।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page