चोरी की 22 बाइक सहित शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार करने वाली खटीमा कोतवाली पुलिस टीम को लायंस क्लब सेवा व अग्रवाल यूथ क्लब ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- चोरी की 22 बाइकों को बरामद कर यूपी निवासी शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार करने वाली खटीमा कोतवाली पुलिस टीम को खटीमा की सामाजिक संस्था लॉयंसक्लब्स सेवा अग्रवाल यूथ क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया।

Advertisement

जिले के एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी की उपस्थिति में खटीमा की सामाजिक संस्था लायंस क्लब सेवा के अध्यक्ष जितेंद्र पारुथी व संस्था के कार्यकर्ताओं ने बाइक चोरी के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को साल बढ़ाकर उनका माल्यार्पण कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर इस खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले खटीमा कोतवाली के कांस्टेबल नासिर बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज होशियार सिंह खटीमा कोतवाली के एसएसआई अशोक कुमार कॉन्स्टेबल शहनवाज कॉन्स्टेबल दीपक सत्रह मिल पुलिस चौकी इंचार्ज इंचार्ज संदीप पिलख्वाल, कांस्टेबल हरेंद्र सिंह, मोहसिन,प्रेम कुमार को शॉल ओढ़ाकर व उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके अलावा खटीमा के अग्रवाल यूथ क्लब के द्वारा भी पुलिस कर्मियों का उनकी इस उपलब्धि पर शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सड़क दुर्घटना ने एक पल में छीनी हंसते खेलते चंद परिवार की खुशियां,नेम बहादुर चंद उनकी पत्नी व दो बहु एक साथ दुनिया से हुए रुखसत,पूरे मुडेली इलाके में शोक की लहर

इस अवसर पर लायंस क्लब सेवा खटीमा के अध्यक्ष जितेंद्र पारुथी ने कहा की सूबे के मुख्यमंत्री व डीजीपी के अपराध मुक्त उत्तराखंड के निर्देशों का प्रदेश में पुलिस अनवरत अनुपालन कर रही है। खटीमा कोतवाली पुलिस ने जिस तरह बाइक चोरी के मामले में एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर चोरी की 22 बाइकों के जखीरे को बरामद किया है। उससे साफ जाहिर होता है उत्तराखंड पुलिस के प्रयासों से उत्तराखंड अपराध मुक्त होने की ओर अग्रसर है। खटीमा पुलिस के बेहतरीन कार्य को देखते हुए लायंस क्लब सेवा संस्था ने बाइक चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित करने का काम किया है। आगे भी उनकी संस्था अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित करती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर:खटीमा के चकरपुर सनिया नाले के पास कार व दो स्कूटी की हुई भयंकर भिड़ंत,चार की मौके पर मौत

इस अवसर पर लायंस क्लब सेवा संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र पारुथी,
लायन केसर पारुथी,लायन इंदर नाथ गोस्वामी,लायन रूमाना नकवी,लायन दिनेश सुनेजा,लायन दलवीर सोहल शामिल रहे।साथ ही अग्रवाल यूथ क्लब संस्था के संदीप सिंघल,प्रवीन कंछल,विपिन गोयल,सुशांत अग्रवाल मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *