

स्वतंत्रता दिवस पर KITM की देशभक्ति के साथ पर्यावरण संरक्षण की अनोखी मुहिम — तिरंगा लगाएँ, हरियाली बढ़ाए

खटीमा(उत्तराखंड) – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर KITM Group of Institutions की ओर से 1 तिरंगा 1 पौधा” मिशन के तहत कोतवाली खटीमा सहित खटीमा नगर में आम जनता को मुफ्त में कागज़ के तिरंगे बांटे गए। इन तिरंगों की खासियत यह है कि यह पूरी तरह जैविक (Eco-Friendly)हैं और हर तिरंगे में बीज लगे हैं।

KITM के छात्र छात्राओं के अनुसार तिरंगे को मिट्टी में लगाकर या इसकी लकड़ी को मिट्टी में डालने पर पौधा उग आता है, जिससे न केवल देशभक्ति का संदेश फैलता है बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है। इस अभियान का उद्देश्य प्लास्टिक मुक्त भारत और हरियाली बढ़ाना है।

इस अवसर पर सुनीता रावत, और कमल भट्ट सहित कॉलेज के ने छात्र छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने मिलकर लोगों को संदेश दिया — “देशभक्ति भी, प्रकृति सेवा भी।”

