खटीमा: बीती देर रात खटीमा रोडवेज बस स्टेशन के समीप युवकों पर चाकू से हमला,एक युवक की हुई मौत दो अन्य हुए घायल,घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर,घटना के बाद हमलावर हुए फरार,पुलिस तलाश में जुटी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा नगर में बीती देर शाम दो गुटों में खूनी संघर्स में एक युवक की मौत से सनसनी फैल गई।
खटीमा टनकपुर रोड पर रोडवेज बस अड्डे के पास बीती देर रात दो गुटों की रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई। इस दौरान हुई चाकूबाजी में एक स्थानीय युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया 112 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास,उत्तराखंड में रिवर्स पलायन 44 प्रतिशत बढ़ा-मुख्यमंत्री

चाकूबाजी की घटना से रोडवेज परिसर में अफरातफरी मच गई। मौका पाकर हमलावर सभी युवक फरार हो गए।
स्थानीय पुलिस के अनुसार रात करीब 10 बजे रोडवेज परिसर के पास युवकों के दो गुट आमने-सामने आ गए। रंजिश के चलते उनमें मारपीट शुरू हो गई। इस बीच चाकूबाजी की उक्त घटना में 24 वर्षीय तुषार शर्मा पुत्र मनोज शर्मा, 23 वर्षीय सलमान पुत्र शब्बू निवासी पकड़िया और 21 वर्षीय अभय पुत्र कन्हैया लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगो द्वारा तुरंत घायलों को उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान वार्ड-10 (रोडवेज बस स्टेशन के पीछे) निवासी तुषार ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट कांग्रेस नेता हरीश बोरा को संगठन ने दी बड़ी जिम्मेदारी,हरीश बोरा को चंपावत विधानसभा का बनाया गया प्रभारी

इमरजेंसी में तैनात डॉ. गरिमा ने प्राथमिक उपचार उपरांत उनकी गंभीर हालत को देख सलमान और अभय को हायर सेंटर रेफर कर दिया।जिसमे जानकारी अनुसार सलमान की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  KITM कॉलेज के छात्र छात्राएं पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी बड़ रहे आगे,केआईटीएम के अमन मंगला और गुरलीन कौर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल टीम के लिए हुए चयनित

कोतवाल खटीमा विजेंद्र शाह ने बताया कि खटीमा रोडवेज बस स्टेशन के पास हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हुई है। घायलों के बयान ले लिए गए हैं। मृतक तुषार पीलीभीत रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट में कार्यरत था। टीमें हमलावरों की तलाश कर रही है।पुलिस पूरे मामले के जांच कर रही है।वही हमलावरों की तलाश जारी है।

…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles