खटीमा: तेंदुए ने गौशाला में बंधी तीन बकरियों पर हमला कर उन्हे अपना बनाया निवाला,पीड़ित परिवार को सूचना पर वन विभाग टीम ने पहुंचकर किया मौका मुआयना,ग्राम प्रशासक ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा देने की करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- जंगलों से लगे ग्रामीण इलाको में कास्तकारो के पालतू जानवरों को जंगली जानवरों द्वारा शिकार बनाए जाने की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती है।ताजे मामले में खटीमा वन रेंज के चकरपुर ग्राम सभा में किसान परिवार के गौशाला में बंधी बकरियों को तेंदुए ने अपना निवाला बना दिया।तीन बकरियों को जहां गुलदार द्वारा मार डाला गया।जबकि एक बकरी को तेंदुवा घसीट कर खेत में ले जा रहा था।कुत्ते के भौंकने पर परिवार के उठ गया,वही रोशनी करने पर तेंदुवे को देख परिवार के शोर मचाने पर तेंदुवा जंगल को और भाग गया।वही पीड़ित कास्तकार परिवार ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है,जिस पर वन कर्मियों ने मौके का मुवायना कर मुवावजे की कार्यवाही हेतु कार्यवाही शुरू कर दी है।वही ग्राम प्रशासक ने भी वन विभाग को पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजे को मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सीएम आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगो ने भेंट कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी

पूरे मामले के अनुसार खटीमा वन रेंज के चकरपुर बंदा इलाके में देर रात्रि के समय सध्या चंद पुत्री स्व. नरी चंद के गौशाला में बंधी तीन बकरियों को तेंदुए ने अपना निवाला बनाकर मौत के घाट उतार दिया। कुत्तों के भौकने पर परिजन जाग गए और गौशाला में आवाज सुनाई देने पर रोशनी लगाकर देखा तो तेंदुआ एक बकरी के घसीटते हुए ले जा रहा था। शोरगुल करने पर वह बकरी को छोड़ कर पास स्थित नाले में भाग गया। परिजनों ने घटना की सूचना ग्राम प्रशासक को दी। ग्राम प्रशासक ने वन बीट अधिकारी मनोज ठकुराठी को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वन बीट अधिकारी ठकुराठी ने घटना स्थल पर तेंदुए द्वारा मारी गई बकरियों का मौका मुआयना किया और उच्चधिकारियों को सूचना दी। ठकुराठी ने ग्रामीणों से रात्रि के समय अकेले घरों से बाहर न निकलने तथा मार्गो पर आवागमन करते सुमय सतर्कता बरतने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत; जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव,जनसमस्याएँ सुनीं, अधिकारियों को दी त्वरित कार्यवाही के निर्देश

इस दौरान वन कर्मी सुभाष चंद, गणेश सिंह आदि मौजूद थे।फिलहाल जंगल से लगे ग्रामीण इलाको में किसानों के पालतू जानवरों को जंगली जानवरों द्वारा निशाना बनाने के मामले लगातार सामने आने पर वन विभाग ने आमजन को अलर्ट रहने की अपील की है।साथ ही रात्रि के समय वन कर्मियों की गस्त बड़ाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र,स्टाल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवाओं ने पहुंच किया अवलोकन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles