खटीमा: पालिकाध्यक्ष रामू जोशी ने एनएच के अधिकारियों से खटीमा मझोला राजमार्ग कार्य संबंध में की बैठक,खटीमा मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग के पैच वर्क और सुधारीकरण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाने की प्रमुखता से कही बात

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने एनएच के अधिकारियों से वार्ता कर खटीमा मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग के पेचवर्क और राजमार्ग के निर्माण के बारे में जानकारी ली। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि खटीमा मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग में पेचवर्क का कार्य गति पर है।

आपको बता दें कि विगत दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मार्ग के रुके हुए पेच वर्क और सुधारीकरण कार्य को पूरा करने के लिए एसडीएम रविंद्र बिष्ट से शिकायत की थी। जिसके क्रम में प्रशासन की वार्ता उपरांत एनएच ने एक बार फिर खटीमा मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग में पेचवर्क के कार्य को फिर से शुरू के दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रदेशवासियों को नव संवत्सर तथा चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं

एनएच अधिकारियों ने पालिकाध्यक्ष जोशी को आश्वस्त किया कि जल्द ही पेचवर्क का कार्य संपन्न होगा और रोड की हालत सुधरेगी। पालिका अध्यक्ष जोशी ने अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार एवं जेई रंजीत बहादुर सिंह से कार्य की प्रगति रिपोर्ट के बारे में चर्चा करते हुए कार्य की गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से जल्द ही एनएच निर्माण के दूसरे फेस का कार्य प्रारंभ हो इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। जिस पर संबंधित अधिकारियों ने जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की निविदा प्रारंभ करने का आश्वासन दिया और विश्वास दिलाया कि कार्य की गुणवत्ता के साथ-साथ तेजी से राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सतीश गोयल, नगर मंडल महामंत्री मनोज वाधवा, पालिका ईओ दीपक शुक्ला, असलम अंसारी, राहुल सक्सेना, लईक अहमद, शरीफ अहमद, शुभम पटवा, करन यादव तथा अर्पित कॉलोनी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रदेशवासियों को नव संवत्सर तथा चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles