खटीमा: नगर मंडल बीजेपी ने बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में प्रेस वार्ता कर जताया सीएम का आभार,विधायक कापड़ी को आपदा पीड़ितों के लिए पांच करोड़ की विधायक निधि जारी करने की दी सलाह

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा बीजेपी नगर मंडल ने वरिष्ट बीजेपी नेता रमेश जोशी के नेतृत्व में प्रेस वार्ता कर खटीमा बाढ़ आपदा में लगातार मिल रहे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सहयोग पर आभार जताया है।पत्रकारों से रूबरू होते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी ने खटीमा में बाढ़ के बाद सीएम धामी के त्वरित एक्शन कर राहत कार्यो हेतु दस करोड़ जारी करने पर आभार जताया।

इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा नेता रमेश चंद्र जोशी उन्होंने कहा की खटीमा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अंतिम व्यक्ति तक आर्थिक सहायता जब तक नहीं पहुंचती प्रशासन का राहत अभियान जारी रहेगा।खटीमा में अभी तक छ से सात करोड़ की आपदा राहत राशि प्रभावितों को जारी हो चुकी है।इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता आपदा बचाव से लेकर आपदा राहत कार्यों तक सीएम के निर्देश पर आपदा क्षेत्रों में जुटे हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

प्रदेश पदाधिकारी जोशी ने कहा की वह भाजपा की तरफ से स्पष्ट करना चाहते है खटीमा क्षेत्र में जिसके घर में भी बाढ़ का पानी घुसा उस परिवार को आपदा राहत राशि दी जाएगी।इसके साथ ही बीजेपी नेता जोशी ने क्षेत्रीय विधायक से 5 करोड़ की विधायक निधि से भी आपदा में सहयोग की करने की अपील की।
उन्होंने विधायक भुवन कापड़ी से आपदा क्षेत्र में आपदा राहत संबंधित समस्याओं के आने पर प्रशासन से संपर्क करने की बात कही ना की जनता के बीच जाकर अनर्गल बयान बाजी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

उन्होंने कांग्रेस विधायक कापड़ी को राय दी की आपदा के समय राजनीति के हावी ना होने दे।साथ ही खटीमा में आपदा से सड़क व नाली के क्षतिग्रस्त होने की एमएलए बिल्कुल भी चिंता ना करे, क्योंकि सीएम धामी स्वयं खटीमा आपदा पर नजर बनाए हुए है।इसलिए वह इस भीषण बाड़ त्रासदी में आपदा राहत में प्रशासन का सहयोग करे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

इस अवसर पर प्रेस वार्ता में बीजेपी जिला महामंत्री सतीश गोयल,बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष जीवन धामी,महामंत्री मनोज बाधवा,भवानी भंडारी,राहुल सक्सेना सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles