खटीमा: नन्हीं सानिया ने पानी के टैंक में फंसी मैना चिड़िया की बचाई जान,साहस व दया का परिचय दे जीव जंतुओं पर दया करने का दिया संदेश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चारुबेटा (उत्तराखंड) – राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चारुबेटा की कक्षा चार में पढ़ने वाली 10 वर्षीय सानिया ने साहस और दया की मिसाल पेश करते हुए एक नन्ही मैना को मौत के मुँह से बचा लिया।

घटना उस समय की है जब सानिया ने खिड़की से एक खुले पानी भरे टैंक में फँसी और फड़फड़ाती मैना को देखा। वह कई कोशिशों के बावजूद बाहर नहीं निकल पा रही थी और न जाने कब से इस मुसीबत में फँसी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में स्थाई गैरसैंड राजधानी की मांग की लेकर सीएम धामी की विधानसभा चंपावत से भरी हुंकार।टनकपुर तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर सीएम से जल्द स्थाई गैरसैंड राजधानी बनाए जाने की करी मांग

सानिया बिना समय गँवाए टैंक की ओर दौड़ी, लेकिन वहाँ एक और बड़ा ख़तरा मौजूद था — बरसात से भीगा हुआ बिजली का तार, जिसका प्लास्टिक कई जगह से छिल चुका था और अंदर का करंट वाला तार खुला हुआ नज़र आ रहा था। ज़रा-सी लापरवाही उसके लिए जानलेवा साबित हो सकती थी। लेकिन ख़तरे को नज़रअंदाज़ करते हुए, सानिया टैंक पर चढ़ी और सावधानी से मैना को पानी से बाहर निकाल लिया। इस बहादुरी से उसने नन्ही चिड़िया को जीवनदान दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में स्थाई गैरसैंड राजधानी की मांग की लेकर सीएम धामी की विधानसभा चंपावत से भरी हुंकार।टनकपुर तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर सीएम से जल्द स्थाई गैरसैंड राजधानी बनाए जाने की करी मांग

सानिया के इस साहसिक और संवेदनशील कार्य की गाँव और विद्यालय में जमकर प्रशंसा हो रही है। उसका यह कदम इस बात का संदेश देता है कि जीव-जंतुओं की मदद करना और उनकी रक्षा करना हम सभी का परम कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में स्थाई गैरसैंड राजधानी की मांग की लेकर सीएम धामी की विधानसभा चंपावत से भरी हुंकार।टनकपुर तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर सीएम से जल्द स्थाई गैरसैंड राजधानी बनाए जाने की करी मांग
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles