खटीमा: 12 जनवरी को होगा खटीमा में छह दिनी उत्तरायणी कौतिक मेले का शुभारंभ,भूमि पूजन के साथ ही उत्तरायणी कौतिक मेला समिति ने किया श्रीगणेश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच की ओर से क्षेत्र के सुप्रसिद्ध उत्तरायणी कौतिक का सोमवार को भूमि पूजन के साथ श्रीगणेश किया गया। कौतिक 12 से 17 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार व सांस्कृतिक दल अनूठी छठा बिखेरेंगे।

कंजाबाग रोड स्थित तराई बीज निगम के मैदान में सोमवार सुबह पंडित नवल किशोर पांडे ने वैदिक मंत्रोपच्चारों से भूमि पूजन का शुभारंभ किया। धार्मिक आयोजन में भगवान सिंह मेहता व उनकी पत्नी किरन मेहता मुख्य यजमान रहे। मंच अध्यक्ष ठाकुर सिंह खाती, सचिव भुवन भट्ट, मेला प्रभारी के डी भट्ट, जोहार सिंह बसेड़ा की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

शांति पांडे, सावित्री चंद, कमला मेलकानी आदि ने मंगल गीत व भजन गाए। मंच सचिव भट्ट ने बताया कि उत्तरायणी कौतिक 12 से 17 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार व सांस्कृतिक दल अनूठी छठा बिखेरेंगे। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कौतिक आकर कुमाऊंनी कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने व कौतिक का आनंद लेने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

इस मौके पर कैलाश मनराल, किशन सिंह बिष्ट किन्ना, जगदीश पांडे, मनोज कन्याल, नवीन कापड़ी, घनश्याम सनवाल, सुधीर वर्मा, केएन भट्ट, राकेश कापड़ी, गोपाल दत्त पाठक, त्रिलोक सिंह गौड़ा, प्रेम प्रकाश जोशी, संदीप कांडपाल, किशोर भट्ट, कै.एलएस महर, राजेंद्र ओली, नरेंद्र आर्या, सावित्री चंद, शांति पांडे, मुन्नी ओझा, कल्पना चंद, भागीरथी कापड़ी, अनीता ज्याला, विमला मुंडेला, भावना जोशी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles