बच्चों को दी गई नाटक विधा
की जानकारी,पत्र विधा के माध्यम से प्रस्तुत की कार्यशाला की रिपोर्ट
खटीमा(ऊधमसिंहनगर)- राणा प्रताप इंटर कालेज खटीमा में अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी,भारत ज्ञान विज्ञान समिति ऊधम सिंह नगर तथा उत्तराखंड बाल कल्याण साहित्य संस्थान खटीमा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय अभिव्यक्ति कार्यशाला के चौथे दिन बच्चों ने बालप्रहरी, बालमन, नई दुनिया, मेरा संसार, बालवाटिका, बालभारती, बाल मन आदि नामों से अपनी-अपनी हस्तलिखित पुस्तकें तैयार की।
बच्चों ने विलुप्त होती पत्र विधा को समझा। पांच दिन की कार्यशाला की रिपोर्ट पत्र के माध्यम से अपने अभिभावकों को लिखकर तैयार की। बच्चों ने आज अपनी पुस्तक के लिए कहानी, कुमाउनी कहानी,लेखक की ओर से आदि तैयार की।बालप्रहरी संपादक उदय किरौला ने औरेगैमी के तहत अखबार के मोड़ से सरल भाषा में रेखागणित को समझाया। बाद में बच्चों ने अखबार से मुकुट तैयार किए। कार्यशाला की शुरूआत गिरीश तिवारी गिर्दा के गीतों से हुई।
प्रारंभ में उत्तराखंड बाल कल्याण साहित्य संस्थान खटीमा के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र प्रताप पांडे ‘नंद’ ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि कार्यशाला का समापन कल समारोह पूर्व खटीमा फाइबर्स में होगा। बच्चों को पत्र लेखन व साहित्य की अन्य विधाओं की जानकारी दी।
आज खटीमा फाइबर्स के सीएमडी डॉक्टर आर सी रस्तोगी ने बच्चो से गणितीय खेल खेलते हुए 5 बच्चों को पुरस्कृत किया तथा सभी के लिए उत्कृष्ट सूक्ष्म आहार का प्रबंध किया।
विशिष्ट अतिथि ईस्टर इंडस्ट्रीज के प्रबंधक अजय मेहता ने छात्रों को कैरियर काउंसलिंग करते हुए अपने जीवन के अनंत अनुभवों को रखा और परिश्रम हेतु प्रेरित किया।बच्चों ने नाटक,बाल कवि सम्मेलन, झोड़ा, लोकनृत्य आदि 12 समूहों में कार्य किया।
संदर्भ व्यक्ति के तौर पर गीताराम बंसल,महेंद्रप्रताप पांडे ‘नंद’, नरेंद्र रौतेला, त्रिलोचन जोशी,शिप्रा जोशी, हिना, गायत्री जोशी, हेमा मिश्रा, दीपशिखा शाही,मीना मेहरा, मंजू ततराड़ी, विनोद जोशी, सोनम जोशी, शीतल राना, रीना जोशी, कीर्ति गहतोड़ी, पिंकी चंद, सुनीता वर्मा,अभिषेक कुमार, डॉक्टर नीलम पांडे,सुनीता वर्मा,अनिता रावत पूनम पांडे,वंदना राना,दिव्य प्रकाश जोशी,सोमू त्रिपाठी ,कविता बगोटी आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।
समापन सत्र में सभी का आभार व्यक्त करते हुए भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव नरेंद्र रौतेला ने कहा कि राणा प्रताप इंटर कालेज से खटीमा फाइबर्स तक पर्यावरण जागरूकता निकाली जाएगी। उन्होंने बच्चों से समय पर पहुंचने की अपील की।
कार्यशाला का समापन 5 जनवरी को होगा। समापन समारोह में बच्चे नाटक, कवि सम्मेलन, समूह गीत, लोकनृत्य, कुमाउनी झोड़ा आदि के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति देंगे। कार्यशाला में राणा प्रताप इंटर कालेज, विद्या मंदिर इंटर कालेज,एलकैमिस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिटी कांवेंट,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरूखुर्द, राजकीय इंटर कालेज चारूबेटा, लायंस पब्लिक स्कूल,डायनेस्टी माडर्न गुरूकुल एकैडमी, आचार्य नरेंद्र देव विद्यालय, शिक्षा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल,सरस्वती एकैडमी,नोजगे पब्लिक स्कूल,ज्योति क्रिएटिव स्कूल, जीजीआईसी खटीमा, शिक्षा भारती जूनियर हाईस्कूल, हेल्पलाइन पब्लिक स्कूल, सर्राफ पब्लिक स्कूल,राजकीय कन्या उ.प्रा.विद्यालय खटीमा,थारू राजकीय इंटर कालेज, नव ज्योति मांटेसरी स्कूल, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल चकरपुर सहित 26 स्कूलों के 279 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।