खटीमा: SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा व रोजगार देगा KITM – केआईटीएम ने सिवा सर्वोत्तम सोसाइटी के साथ सुजिया महोलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग का किया सफल आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – सिवा सर्वोत्तम सोसाइटी एवं KITM ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सुजिया महोलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला एवं करियर काउंसलिंग शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं एवं विद्यार्थियों को शिक्षा, रोजगार और करियर के नए विकल्पों के प्रति जागरूक करना था।

शिविर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, छात्र-छात्राएं और अभिभावक शामिल हुए। प्रतिभागियों को BCA, BFM, B.Sc. IT, BHM, DHM, BJMC जैसे प्रमुख स्नातक पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई, साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि कैसे इन कोर्सों के माध्यम से वे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर पा सकते हैं। कुक एवं सर्विस स्टाफ के लिए 17000 प्रतिमाह तनख्वाह में सीधे इंटरव्यू भी लिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; राज्य आंदोलनकारियो के परिजनों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के एक्ट लागू होने उपरांत भी अभी तक नियुक्ति न मिलने पर सभी सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे न्युक्ति से वंचित राज्य आंदोलनकारी व आश्रित परिवार; भगवान जोशी वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सोबन सिंह राणा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “इस तरह के शिविर हमारे गांव के युवाओं को नई दिशा देंगे और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ेंगे।”

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

कार्यक्रम में श्रीमती किरण शर्मा, KITM की HR मैनेजर एवं एडमिशन इंचार्ज, ने विद्यार्थियों को करियर प्लानिंग, व्यक्तित्व विकास और प्रोफेशनल सफलता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।

इस दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए KITM ग्रुप ने वर्ष 2025 से SC/ST वर्ग के सभी विद्यार्थियों को निशुल्क स्नातक शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

प्रभात राणा, बिट्टू सिंह राणा एवं प्रीति राणा सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम को और भी सफल बनाया।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक धन्यवाद ज्ञापन एवं फोटोग्राफी सत्र के साथ हुआ। आयोजकों ने यह भी घोषणा की कि भविष्य में ऐसे और भी शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि हर ग्रामीण युवा को शिक्षा और रोजगार के समान अवसर मिल सकें।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles