खटीमा: ट्यूशन से लौट रहे छात्र पर बाघ के हमले में छात्र बाल-बाल बचा,स्कूल बैग की वजह से बची छात्र की जान, पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के ग्राम दाह ढाकी में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र पर बाघ ने अचानक पीछे से हमला कर दिया। छात्र की पीठ पर स्कूल बैग लदा होने के कारण बाघ अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया बाघ द्वारा छात्र पर हमला करने पर बाघ के पंजे स्कूल बैग पर रगड़ गए और बाघ सफल नहीं हो पाया।

बाघ के हमले में पंजों की रगड़ से छात्र के पैजामा फट गया, छात्र ग्राम जमौर पटरियां निवासी सविंदर सिंह पुत्र दलजीत सिंह ग्राम दाह ढाकी निवासी मामा मंजीत सिंह के यहां रहकर पढ़ाई करता है। छात्र सविंदर सिंह यूपी के आदर्श एकेडमी स्कूल कक्षा 6 का छात्र है, सोमवार समय लगभग 3:00 बजे ट्यूशन क्लास पढ़कर घर लौट रहा था तब अचानक से पुलैया मार्ग के पास बाघ ने उस पर पीछे से हमला कर दिया, छात्र का कहना है कि बाघ ने उस पर पीछे से हमला किया, स्कूल बैग की वजह से वह बाल-बाल बच गया। घटना वास्तविक नजारा खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने भी देखा, और खेत मे काम कर रहे मजदूरों ने हल्ला मचाया साथ ही वो लोग बच्चे को बचाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन उससे पहले ही बाघ गन्ने के खेत में चला गया।

बाघ के हमले से बचा स्कूली छात्र सविंदर सिंग

फिलहाल सामाजिक कार्यकर्ता व उत्तराखंड सरकार किसान आयोग सदस्य कारज सिंह गिल द्वारा यूपी और उत्तराखंड के वन विभाग को सम्बंधित घटना की सूचना दी गई है, बच्चे की फुर्ती और चुस्ती ने बच्चे की जान बचाई और बाघ को चकमा दे दिया फिलहाल बच्चे की हालत अब ठीक है,

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सशस्त्र सीमा बल ने पशु तस्करी रोकने में हासिल की बड़ी सफलता, गड़ीगोठ चेकपोस्ट पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही,पशु तस्करी का प्रयास विफल

सवाल डर का ये है कि पहले जंगल के आस पास के क्षेत्रों में बाघ के हमले की बाते सज्ञान में आती थी परंतु अब तो जंगल से 10किलोमीटर दूर प्लेन इलाके, खेतो व सड़क किनारे झाड़ियों मे बाघ देखे जाने और राहगीरो पर हमला किए जाने की वारदाते बढ़ती जा रही हैं, वही ग्रामीणों ने वन विभाग से उचित कार्यवाही की मांग की है।सीमांत क्षेत्र में लगातार बाघ के हमले व जन हानी के मामले सामने आने से स्थानीय लोगो में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles