खटीमा: आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान में दर्जनों लोगो ने की सहभागिता,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर, दया किशन कलौनी,अमन अरोड़ा के समक्ष दर्जनों ने थामा आप पार्टी का दामन, निकाय चुनाव को लेकर भरी हुंकार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश में लगातार जनसंपर्क अभियान के साथ-साथ सदस्यता अभियान भी जोर-जोर से चलाया जा रहा है।इसी क्रम में खटीमा में आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रेरित होते हुए एवं दिल्ली और पंजाब में आप पार्टी की सरकारों जनकल्याणकारी कामों को देखते हुए दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। सभी नए सदस्यों को पार्टी पट्टिका व टोपी पहनकर उनका प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी परिवार में स्वागत व अभिनंदन किया।

आप नेता दया किशन कलौनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर का हार्दिक स्वागत किया गया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत कई अन्य दलों के लोग भी मौजूद रहे जिन लोगो ने आम आदमी पार्टी पर अपनी आस्था व्यक्त कर आप पार्टी का दामन थामा।

इस दौरान पार्टी अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि पूरे प्रदेश में पार्टी संगठन द्वारा सदस्यता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। पार्टी आने वाले नगर पालिका के चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी तथा पार्टी ईमानदार एवं कर्मठ लोगों को जोड़ने का काम करेगी, उत्तराखंड राज्य निर्माण की परिकल्पना को सिर्फ आम आदमी पार्टी ही साकार कर सकती है। इस मौके पर पार्टी के नेता और एडवोकेट दया किशन कलोनी ने कहा कि ये राज्य खैरात में नहीं मिला है ,यहां की महिलाओं ने और युवाओं ने अपने सीने पर गोली खाकर इस राज्य को बनाया है । उन्होंने राज्य मे रही सरकारों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, राज्य में दोनों ही पार्टियों की सरकार रही लेकिन जनता और भावनाओं के अनुरूप इस प्रदेश का निर्माण नहीं हुआ। लेकिन आम आदमी पार्टी राज्य के निर्माण की अवधारणा को साकार करने के लिए पुनः जन आंदोलन शुरू करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता ठाकुर उदय प्रताप सिंह ,अमन अरोरा ,नंदन सिंह आदि मौजूद रहे। पार्टी की सदस्यता लेने वालों में एडवोकेट रघुवीर सिंह राणा, एडवोकेट शानू सिद्दीकी, विनीत शर्मा ,अजीम राजा ,प्रियंका विश्वास ,सरदार सुखदेव सिंह, बबलू कॉलोनी ,फरीद मंसूरी, गुड्डू सिद्दीकी ,नितेश पांडे, एडवोकेट निगमानंद ,तस्लीम अंसारी ,अफजल मंसूरी, सचिन राणा आदि लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page