खटीमा बंधन बैंक खाता खोलने से पहले सौ बार सोचना पड़ेगा,देखिए वीडियो🎥

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सरकारी बैंकों में ग्राहकों से अभद्रता व ग्राहक सुविधाओ के नाम पर बैंक कर्मियों का गलत व्यवहार की घटनाओं के बारे में आपने कई बार सुना होगा।लेकिन अब तो निजी सेक्टर के बैंक भी सरकारी बैंकों की राह में चल पड़े है।उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में स्थित बंधन बैंक भी कुछ ऐसा ही गजब व्यवहार अपने बैंक खाता धारकों के साथ कर रहा है।हम आपको बंधन बैंक के कर्मचारियों के ग्राहकों के साथ किये जाने वाले जिस व्यवहार वीडियो दिखा रहे है।उसको देखने के बाद आप उस बैंक में अपना खाता खोलने से पहले सौ बार जरूर सोचेंगे।

https://youtu.be/rVWiuWtxS9M

पूरे मामले के अनुसार वीरवार के दिन खटीमा के उमर कला निवासी जगनारायण सिंह अपने पिता किसान प्रभु नारायण जिनका खाता खटीमा बंधन बैंक में है उसमें 10 रुपये की गड्डियो के रूप में 20 हजार रुपये जमा करने गए थे।लेकिन बैंक के ब्रांच मैनेजर व कैशियर ने 10 रुपये की गड्डियो को बैंक में साफ जमा करने से मना कर दिया।जब जगनारायण से पूछा गया कि मेरे पिता बैंक के ग्राहक है आप अगर उनका पैसा नही जमा कर रहे हो तो मुझे लिखित रूप में दे दो तो उन्हें बैंक कर्मियों की तरह से कोई जवाब नही दिया गया।जगनारायण द्वारा कई बार बैंक कर्मियों से निवेदन करने के बावजूद भी उनका पैसा जमा नही करा गया।आखिर में जगनारायण ने जम अपने मोबाइल से वीडियो बना बंधन बैंक खटीमा के बैंक मैनेजर व कैशियर से पैसा ना जमा करने का कारण पूछा तो जगनारायण के अनुसार बैंक कर्मियों ने उनके साथ जहां अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया वही उन्हें धक्के मार बैंक से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अपराध: दूसरे समुदाय के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हिंदू युवती का सिर कटा शव खटीमा में मिलने से फैली सनसनी, हरियाणा पुलिस ने खटीमा कोतवाली पुलिस की मदद से आरोपी युवक की निशानदेही पर युवती का शव नदन्ना इलाके से किया बरामद,लापता सिर की तलाश जारी,जाने क्या है पूरा मामला??

एक ग्राहक के रूप में बंधन बैंक के प्रबंधन से आहत उमर कला निवासी जगनारायण ने बैंक कर्मियों के अभद्र व्यवहार को लेकर खटीमा कोतवाली में तहरीर दे बैंक कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की है।बैंक ग्राहक जगनारायण ने छोटे नोट की गड्डियो को ना जमा करने पर बैंक कर्मियों का पूरा वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया है।हम आपको भी दिखाते है किस तरह बंधन बैंक ग्राहकों के सिर्फ बड़े नोट को ही जमा करता है।छोटे नोट जमा करने बैंक में जाने पर ग्राहकों से किस तरह का व्यवहार होता है इसका वीडियो हम आपको दिखाते है।जिसको देखने के बाद आप भी सोचिए ऐसे बैंकों में क्या आप खाता खोलना पसंद करेंगे।जहां पर आम आदमी व किसान को पैसा जमा करने पर इस तरह के व्यवहार को झेलना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर के शारदा चुंगी के नजदीक एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव हुआ बरामद,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस गहनता से जाँच में जुटी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles