खटीमा; मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय लोहियाहेड खटीमा में आयोजित हुआ युवा संवाद कार्यक्रम,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय युवाओं से किया संवाद,युवाओं ने प्रदेश में। पारदर्शी प्रतियोगी परीक्षा आयोजन पर सीएम का जताया आभार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को खटीमा के लोहियाहेड स्थित सीएम कैंप कार्यालय में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।शाम के समय आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में सैकड़ो युवाओं ने सीएम धामी से संवाद किया।युवाओं ने सरकार द्वारा युवाओं के लिए स्टार्टअप शुरू करने की योजनाओं की जानकारी,आगामी भर्ती परीक्षा कार्यक्रम,पारदर्शी प्रतियोगी परीक्षाओं। सहित विभिन्न विषयों पर संवाद किया।सीएम धामी ने भी बेहद सहज व सरल तरीके से युवाओं से। संवाद कर उनकी सभी जिज्ञाशाओ एवम प्रश्नों के उत्तर दिए।

अपने तय कार्यक्रम अनुसार गुरुवार को अपने गृह क्षेत्र पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा लोहियाहेड सीएम कैंप कार्यालय में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर सीएम धामी ने स्थानीय युवाओं से इस कार्यक्रम के माध्यम से संवाद कर विभिन्न विषयों पर वार्ता की।वही युवा संवाद में पहुंचे युवाओं ने भी सीएम धामी से विभिन्न प्रश्नों को पूछ अपनी जिज्ञासा को शांत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का ये अवसर मेरे लिए अत्यंत विशेष है, क्योंकि मैं, किसी औपचारिक कार्यक्रम में नहीं, बल्कि “युवा मनों से सीधे संवाद” करने आया हूँ। उन्होंने कहा कि जब युवा ऊर्जा, उम्मीद और सकारात्मक सोच से भरे हों, तो माहौल अपने आप उत्साह से भर जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित गौशाला में गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौमाता की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और जन कल्याण की करी कामना

उन्होंने कहा कि आप लोग अपना स्वास्थ, अपनी पढ़ाई, नई नई स्किल सीखना भी जारी रखिए। उन्होंने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में लंबे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और युवा मोर्चा में कार्य किया है- मेरे इस अनुभव ने मुझे बताया है कि “जिस देश के युवा ठान लें वे अपने देश को शिखर पर ले जाना चाहते हैं, तो उस देश को आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता।वही युवाओं ने इस अवसर पर सीएम धामी से युवाओं के लिए सरकार द्वारा स्टार्टअप शुरू करने की जानकारी,आगामी भर्ती परीक्षा कार्यक्रम,पारदर्शी परीक्षाओं के संबंध में जानकारी सहित विभिन्न सवालों को सीएम धामी के समक्ष रखा।सीएम धामी ने भी युवाओं के हर सवाल का बेहद सहज तरीके से जवाब दिए।

वही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज भारत की आर्थिक और सामाजिक प्रगति इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि हमारे युवा सजग और जागरूक है। आज दुनिया भारत को आशा और विश्वास की दृष्टि से देखती है, क्योंकि भारत का जन भी युवा है और भारत का मन भी युवा है। भारत अपने सामर्थ्य से युवा है। भारत अपने सपनों और चिंतन से युवा है। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा आधुनिकता को अपनाया है और परिवर्तन को स्वीकार किया है और यही वजह है कि आज भारत से आने वाली आवाज़ “दुनिया की दिशा तय कर रही है।” उन्होंने कहा कि अक्सर मैं, युवाओं के साथ अपने संवाद में उनसे कहता हूँ कि सबसे पहले तय कीजिए कि “आप जीवन में क्या करना चाहते हैं?” ये जरूरी नहीं कि हर कोई डॉक्टर या इंजीनियर ही बने। आज के डिजिटल युग में आपके पास अनगिनत अवसर हैं। डिजिटल मार्केटिंग, स्टार्टअप्स, एग्रीकल्चर टेक, पर्यटन, होटल मैनेजमेंट, डिफेंस, फॉरेस्ट सर्विसेज, सोशल वर्क, और भी बहुत कुछ। इसलिए, स्किल सीखिए, लक्ष्य तय कीजिए और समयबद्ध योजना बनाइए।

यह भी पढ़ें 👉  श्री केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहे मौजूद,इस वर्ष रिकॉर्ड ₹ 17.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन

उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है कि कई बच्चों के घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है, संसाधन सीमित होते हैं, लेकिन इच्छाशक्ति होने पर पर्वत भी रास्ता दे देते हैं।सीएम धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड के हजारों युवा सेना और डिफेंस सेवाओं में, सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में, स्टार्टअप्स और नए व्यवसायों में, बेहतरीन काम कर रहे हैं। आज यहां मौजूद वे युवा जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में सरकारी नौकरियां प्राप्त की हैं या अन्य स्वरोजगार के कार्य प्रारंभ किए हैं, ये इसका स्पष्ट प्रमाण हैं। ये भी आपकी ही तरह ही संघर्ष और मेहनत करके यहां तक पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: उत्तराखंड की रजत जयंती पर्व की तैयारी हेतु जिलाधिकारी देहरादून ने ली बैठक, 03 से 09 नवंबर तक मनाएंगे रजत जयंती सप्ताह,नारी शक्ति, सुशासन, यूथ स्पोर्ट्स, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन सहित अनेक विषयों पर आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि आज भारतीय संस्कृति को संरक्षित एवं संवर्धित करने के साथ ही पीएम मोदी भारत को आगामी 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के मिशन पर कार्य कर रहे हैं। परंतु भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अभी भी बहुत कुछ करना है और इस ध्येय को पूर्ण करने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।सीएम धामी ने कहा कि मेरा मानना है कि ये “युवा संवाद” भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को मजबूत करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और संवर्धित करने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में निकिता उपाध्याय, कविता गोस्वामी, खुशी जोशी, चारु बोरा, पूर्वा गोस्वामी,हर्षिता राणा, गुलनाज, सुरजीत सिंह, रोहित जोशी आदि युवाओं ने अपनी बात रखी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles