खटीमा के युवा बीजेपी नेता सतीश भट्ट ने जन समस्याओं के निदान हेतु सीएम धामी को सौंपा ज्ञापन,लम्बे समय से जर्जर खटीमा-मझोला सड़क मार्ग सहित अन्य आंतरिक सड़क मार्गों को गड्ढा मुक्त कराए जाने हेतु सीएम से करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- जिस और जवानी चलती है उसे और जमाना चलता है..जी हां इन्हीं शब्दो को आत्मसात कर खटीमा महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री रहे युवा बीजेपी नेता सतीश चंद्र भट्ट अपनी युवा टीम के साथ खटीमा विधानसभा की जन समस्याओं के निदान हेतु अपना अभियान शुरू कर चुके है।

इसी कड़ी में युवा बीजेपी नेता भट्ट ने रविवार की शाम को खटीमा पहुंचे सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात कर खटीमा की सड़को से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु ज्ञापन सौंपा।भट्ट द्वारा सीएम को ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की खटीमा-मझोला सड़क मार्ग लम्बे समय से जर्जर अवस्था में चल रहा है।उत्तराखंड से यूपी को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क में जगह जगह गड्डे हो चुके है।जिससे आवागमन करने वाले स्थानीय सहित अन्य लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोग कई बार सड़क को गड्ढा मुक्त करने की विभाग से मांग कर चुके है,लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।इसलिए सूबे के मुखिया इस महत्वपूर्ण सड़क को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करें।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

इसके साथ ही युवा भाजपा नेता ने सीएम को अवगत कराया की केंद्र सरकार की हर घर जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने हेतु विभिन्न स्थानों में सड़कों पर किए खुदान की वजह से बरसात में सड़के बेकार हो चुकी है।जिस वजह से विधानसभा के विभिन्न इलाको में आमजन को आवागमन हेतु परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय जनता की समस्या को देखते हुए इन सड़को के जल्द सुधारीकरण के निर्देश जारी किए जाय ताकि आमजन को यातायात में सहूलियत हो सके। वही मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा भाजपा नेता सतीश भट्ट के साथ उनकी युवा टीम मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles