खटीमा कोतवाली पुलिस ने सरकार के द्वारा प्रचार प्रसार हेतु प्रकाशित कलेन्डर वर्ष 2024 को कबाड़ में बेचने के मामले में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार,सीसीटीवी अवलोकन आधार पर दो वाहन भी किए बरामद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – पूरे मामले के अनुसार 02 मार्च को थाना खटीमा पर जिला सूचना अधिकारी जिला उधम सिंह नगर जी०एस०बिष्ट द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखन्ड देहरादून से उत्तराखन्ड सरकार के द्वारा प्रचार प्रसार हेतु प्रकाशित कलेन्डर वर्ष 2024 जनसामान्य को वितरण कराने हेतु जनपदो को प्राधिकृत किये गये वाहनो से भेजे गये थे जिनके द्वारा उक्त कलेण्डरो को जनसामान्य को वितरित न करके उनको खुर्द बुर्द कर खटीमा क्षेत्र मे कबाड़ी को बेच दिया गया है।

प्राप्त सूचना व तहरीर के आधार पर थाना खटीमा पर तत्काल धारा 407 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उक्त घटना के जल्द खुलासे
हेतु जनपद उधम सिंह नगर के
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा खटीमा कोतवाली पुलिस को आदेशित किया गया,उक्त मामले के खुलासे हेतु गठित पुलिस टीमो का द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर घटना में प्रयुक्त वाहनो की जानकारी प्राप्त कर वाहन चालक व वाहन स्वामी तथा घटना में प्रयुक्त कबाडी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वाहन व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रकाशित कैलेण्डरो को बरामद किया गया है।

पूछताछ में उपरोक्त घटना में उत्तराखण्ड सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड के कर्मचारियो की भूमिका भी सन्दिग्ध पाई गयी है जिसकी गहनता से जांच की जा रही है।पुलिस के अनुसार विभागीय संलिप्तता पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगा।
इस पूरे प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों में
रिजवान पुत्र ताजुद्दीन नि० झनकट थाना खटीमा उम्र 45 वर्ष।
मौ0 राहिल पुत्र मो० उस्मान नि० वार्ड नं0 6 थाना खटीमा उम्र 25 वर्ष।
आकाश पाल पुत्र ऋषिपाल नि० सीमाद्वार शास्त्रीनगर थाना बसंत विहार जनपद – देहरादून उम्र 23 वर्ष।
पुनीत पुत्र सोमपाल नि० हर्राबाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: राजकीय पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसरडॉ रवि सनवाल को मिला वर्ष 2024 का टीचर आंफ द ईयर अवार्ड।शोध, खेल एवं सामाजिक गतिविधियों में सहयोग करते आ रहे हैं डॉ सनवाल

इसके साथ ही खटीमा कोतवाली पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या UK07CB7602 व UK14CA3072 2 सहित 40 बंडल उत्तराखण्ड सरकार के प्रचार-प्रसार हेतु प्रकाशित कैलेण्डर बरामद किए है।गिरफ्तार चारो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर: यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार नही रहे,देर रात ऋषिकेश सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु,सीएम धामी ने जताया दुख
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं,संविधान हमारे देश की आत्मा:सीएम

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page