खटीमा कोतवाली पुलिस ने गैरइरादन हत्या मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार,न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा (उधम सिंह नगर) – बुधवार को खटीमा कोतवाली पुलिस ने नितिन रस्तोगी की संदिग्ध मौत मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।कोतवाली क्षेत्र में बीते 31 दिसंबर को शिव कॉलोनी निवासी युवक नितिन रस्तोगी की जहां संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था। वही खटीमा कोतवाली पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो युवकों गैरइरादन हत्या मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बुधवार को दिन में लगभग 12:00 बजे खटीमा कोतवाली एसएसआई अशोक कुमार ने नितिन रस्तोगी की संदिग्ध मौत मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि 2 जनवरी को खटीमा कोतवाली में शिव कॉलोनी वार्ड नाम 17 निवासी राजेंद्र प्रसाद रस्तोगी ने तहरीर देकर बताया कि 31 दिसंबर को उनके पुत्र नितिन रस्तोगी को घर से कॉलोनी के ही चंद्रपाल नामक युवक ले गया था। वही 31 दिसंबर की शाम को उनका पुत्र कॉलोनी की ही झाड़ियों में घायल अवस्था में पड़ा मिला। जिसको नागरिक चिकित्सालय खटीमा ले जाने पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही अपने पुत्र की संदिग्ध मौत को हत्या मानते हुए राजेंद्र प्रसाद रस्तोगी ने कॉलोनी के ही युवक चंद्रपाल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई थी। साथ ही पुलिस से उक्त मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई थी।

जबकि नितिन की संदिग्ध मौत मामले में खुलासा करते हुए खटीमा कोतवाली एसएसआई अशोक कुमार ने बताया की उक्त मामले की तफ्तीश करने के बाद पुलिस के संज्ञान में आया कि 31 दिसंबर को मृतक नितिन रस्तोगी ने शिव कालौनी निवासी चंद्रपाल व संजय कुमार गुप्ता के साथ बैठकर शराब पी थी। जिसके बाद किसी विषय को लेकर इनका आपस में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान नितिन को गिरने की वजह से चोट लग गई थी जिससे वह बेहोश हो गया। नितिन को बेहोशी हालत में छोड़कर चंद्रपाल व संजय मौके से भाग गए थे।जबकि अगर दोनो युवक घायल नितिन को अस्पताल ले जाकर इलाज कराते तो शायद नितिन बच सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: बजट सत्र से पहले मीडिया से मुखातिब हुए सीएम धामी,राज्यपाल के अभिभाषण के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के अनुरूप राज्य सरकार प्राथमिकता से करेगी कार्य:सीएम

लेकिन घबराहट में दोनो घटना स्थल से भाग गए। इसलिए उक्त मामले की छानबीन के बाद दोनों ही युवकों चंद्रपाल और संजय कुमार को गैर इरादतन हत्या के आरोप में खटीमा के टेढ़ा घाट से गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का प्रभारी जिला अधिकारी ने किया शुभारम्भ,रेड क्रॉस सोसाइटी से दिव्यांग जनो को वितरित किये गए कंबल

वही दोनों ही गैरइरादन हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में खटीमा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार ,उप निरीक्षक पंकज महर ,कांस्टेबल नवीन खोलिया व नासिर खान शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) का लोकापर्ण,उत्तराखण्ड विधानसभा के कार्यों को डिजिटल और पेपरलेस बनाने के लिए ई-विधानसभा प्रणाली के तहत नेवा एप्लीकेशन को किया गया शुरू
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles