खटीमा(उत्तराखण्ड)- अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के अवसर पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने थारू राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें सीमान्त प्रशासन के अलावा तमाम सामाजिक राजनीतिक संगठन पदाधिकारी स्थानीय व्यापार मंडल पदाधिकारी, प्रभुत्व जन मौजूद रहे।नशे के खिलाफ जागरूकता दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने जहां लगातार बढ़ते नशे को लेकर चिंतन व्यक्त किया। साथ ही नशे से युवा पीढ़ी को बचाने को लेकर भी इस बैठक में मंथन भी हुआ।

नशे के बढ़ते प्रचलन पर आयोजित गोष्टी में पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा मनोज कुमार ठाकुर व तहसीलदार यूसुफ अली गोष्टी में पहुँचे लोगो को नशे की रोकथाम को किये जा रहे पुलिस के प्रयास व आमजन के सहयोग की अपेक्षा के बारे बताया। मीडिया से रूबरू होते हुए सीओ खटीमा ने बताया कि जहां उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय ड्रग जागरूकता दिवस पर पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। वहीं खटीमा में आज नशे के खिलाफ गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें सीमान्त क्षेत्र के सामाजिक राजनीतिक संगठन पदाधिकारी ,व्यापारी नेता व प्रबुद्ध जनों से नशे के खिलाफ
खटीमा पुलिस के द्वारा अंकुश लगाए जाने की अभियान में सहयोग की अपील की गई है। साथ ही पुलिस को नशे की रोकथाम हेतु आवश्यक जानकारी और सहयोग की भी पुलिस द्वारा आमजन से अपेक्षा की गई है। ताकि पुलिस समाज से नशे की बढ़ती बीमारी को जड़ से खत्म करने में अपना अभियान सफल कर सके।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा मनोज कुमार ठाकुर, तहसीलदार यूसुफ अली, एसएसआई खटीमा कोतवाली, लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसआई कैलाश सिंह देव, एसआई बबिता, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण सक्सेना, नासिर खान के अलावा सामाजिक राजनीतिक संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।






