खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा कोतवाली के चकरपुर पुलिस चौकी टीम को नशे के खिलाफ एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु जोशी ने अपनी टीम के साथ खटीमा इस्लामनगर कादरी मोहल्ले के एक खाली घर से स्मैक तस्कर को 03.2ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
पूरे मामले के अनुसार उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नशे के खिलाफ जहां खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। वही नशे के खिलाफ अभियान के तहत खटीमा कोतवाली के चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एस आई प्रियांशु जोशी ने पुलिस टीम के साथ खटीमा के इस्लामनगर कादरी मोहल्ले में खाली पड़े एक घर से अतीक अहमद पुत्र रफीक अहमद उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर दो इस्लामनगर थाना खटीमा की गिरफ्तार किया है।आरोपी स्मैक तस्कर के पास से पुलिस टीम को 03.2ग्राम अवैध स्मैक भी बरामद की गई है। स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
आरोपी स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज si प्रियांशु जोशी, कॉन्स्टेबल कमल पाल,प्रेम प्रकाश, पुरन सिंह आदि शामिल रहे।