खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी भी निकले कोरोना संक्रमित, शोशल मीडिया में स्वयं दी जानकारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- देहरादून में विधानसभा सत्र से पहले के विधायक गणों पर कोरोना संक्रमन की मार पड़ने लगी है।विधानसभा अध्यक्ष के बाद अब प्रदेश की 70 विधानसभा खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी भी कोरोना संक्रमित पाए गए है।

खटीमा विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पुष्कर सिंह धामी ने खुद यह जानकारी शोशल मीडिया के माध्यम से दी है।विधायक धामी ने शोशल मीडिया में दी जानकारी में बताया है कि विधानसभा सत्र प्रारंभ होने से पहले कराए गए कोविड-19 कोरोना टेस्ट में उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।विधायक के अनुसार पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार स्वयं को आइसोलेट कर चुके है।साथ विधायक पुष्कर धामी ने अपने सम्पर्क में आये पार्टी कार्यकर्ता मित्र व उन सभी लोगो से निवेदन किया है कि वह लोग भी सम्बंधित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वंयम को आइसोलेट कर जांच करवा लें।

गौरतलब है विधायक पुष्कर धामी जहां विधानसभा सत्र के चलते देहरादून में है वही कोरोना जांच उपरांत कोरोना पॉजिटिव निकले है।जबकि विधायक धामी से पूर्व भी नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ,विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल,विधायक, प्रदीप बत्रा,हरीश धामी सहित कई वीआईपी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles