खटीमा पेहनिया टोल प्लाजा में कार व जीप की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत,जीप चालक की मौके पर मौत, कई अन्य हुए घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के पहेनिया टोल प्लाजा के पास रविवार की सुबह एक आई टेन कार व एक सवारी जीप की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में जीप चालक की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने सूचना पर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया।

सड़क दुर्घटना के पूरे मामले में रविवार को रमनगरा माधोटांडा पीलीभीत से महिंद्रा क्रूजर वाहन संख्या यूके06टीए-4841 से सवारी लेकर रूद्रपुर जा रही थी। इसी बीच सितारगंज रोड पर पहेनिया टोल प्लाजा के पास विपरीत दिशा से आ रही कार आई टेन संख्या यूके06 एडी-2481 ने सामने से आकर क्रूजर वाहन से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद सवारियों से भरी जीप सड़क में पलट गई। हादसे में क्रूजर वाहन के चालक पंजाबी कालोनी वार्ड 10 किच्छा निवासी राजीव सक्सेना(46) पुत्र ज्योति स्वरूप सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई। क्रूजर वाहन में सवार 9 लोग तथा आई10 कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस 108 की मदद से पुलिस ने उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

हादसे में बी ब्लॉक हस्तिनापुर निवासी सिद्धार्थ वख्शी(29), रमनगरा माधोटांडा निवासी परिविश्वास(60), सुरेशपुरा निवासी सविता ढाली(22), जय ढाली(4), परी ढाली(2), रमनगरा माधोटांडा निवासी चंद्रा मल्ली(30), अर्पिता मल्ली(8), अमृता मल्ली(6), तपन विश्वास(65) तथा कार चालक बरेली निवासी रविंद्र कुमार(45) व उसकी पुत्री अर्शिया आनंद घायल हो गए। चिकित्सकों ने घायल लोगों का उपचार किया। जिसमें चिकित्सकों ने सविता ढाली, परी ढाली, रविंद्र कुमार व अर्शिया आनंद की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर क्रेन के माध्यम से कोतवाली में खड़ा करा दिया। पुलिस ने मृतक राजीव सक्सेना के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

मृतक जीप चालक के परिजन शव को लेकर किच्छा रवाना हो गए। मृतक अपने पीछे पत्नी किरन, पुत्र राहुल व अभिषेक तथा पुत्री पलक को रोता बिलखता छोड़ गया है।फिलहाल हम आपको बता दे की सितारगंज रोड स्थित टोल प्लाजा एरिया जहां एक्सीडेंटल जॉन बनता जा रहा है।वही एक बार उस स्थान में हुई दुर्घटना ने एक बार फिर दुर्घटना स्थल के रूप में इस स्थान पर वाहन चलाने वालो को अलर्ट रहने का संदेश दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles