खटीमा छात्र संघ अध्यक्ष सुमित बहादुर पाल व डिग्री कॉलेज खटीमा के अन्य छात्रों ने सर्राफ पब्लिक स्कूल में फीस वृद्धि के खिलाफ सौंपा खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन,कार्यवाही की करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा के छात्रसंघ अध्यक्ष व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुमाऊं संयोजक सुमित बहादुर पाल ने खटीमा के सर्राफ पब्लिक स्कूल में फीस वृद्धि के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित बहादुर पाल के साथ खटीमा डिग्री कॉलेज के अन्य छात्र भी मौजूद रहे। वही सुमित ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अभिभावकों के स्कूल द्वारा किए जा रहे आर्थिक शोषण पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन संस्था ने सीएम धामी व पीएम मोदी के जन्मदिवस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रमों के सफल आयोजन कर सामाजिक सरोकारों को संस्था के प्रथम विकल्प के रूप में किया प्रस्तुत,

छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि खटीमा के लोहिया हैड रोड स्थित सर्राफ पब्लिक स्कूल में फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों की उनको लगातार शिकायते मिल रही है। स्कूल प्रबंधन द्वारा आए दिन विभिन्न कारणों को बता फीस वृद्धि की जा रही है।फीस वृद्धि की शिकायत लगातार स्कूल प्रबंधन से की जा रही है लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा इस विषय पर कोई सुध नही ली जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्म दिवस पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम,हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्म दिवस,मैराथन दौड़, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति एवं स्वच्छता का संकल्प आयोजित किए गए
खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते छात्र संघ अध्यक्ष खटीमा सुमित बहादुर पाल व अन्य छात्र

इसलिए छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित ने खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा से मांग करी है की स्कूल द्वारा अभिभावकों के आर्थिक शोषण पर रोक लगाकर अभिभावकों को राहत देने का शिक्षा विभाग द्वारा काम किया जाए। वही सुमित बहादुर पाल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने उनके ज्ञापन पर जांच कर कार्रवाई का उन्हें आश्वासन दिया है। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष सुमित बहादुर पाल के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता प्रमोद गड़कोटी व अन्य छात्र मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में मुस्लिम समुदाय ने उलेमा-ए-अहले सुन्नत संस्था के माध्यम से पंजाब बाढ़ पीड़ितों को भेजी सहायता राशि,खटीमा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोबाढ़ पीड़ितों हेतु सहायता राशि भेंट कर मुस्लिम समाज ने की मानवता की मिसाल पेश
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles