खटीमा(उत्तराखंड)- हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा के छात्रसंघ अध्यक्ष व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुमाऊं संयोजक सुमित बहादुर पाल ने खटीमा के सर्राफ पब्लिक स्कूल में फीस वृद्धि के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित बहादुर पाल के साथ खटीमा डिग्री कॉलेज के अन्य छात्र भी मौजूद रहे। वही सुमित ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अभिभावकों के स्कूल द्वारा किए जा रहे आर्थिक शोषण पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि खटीमा के लोहिया हैड रोड स्थित सर्राफ पब्लिक स्कूल में फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों की उनको लगातार शिकायते मिल रही है। स्कूल प्रबंधन द्वारा आए दिन विभिन्न कारणों को बता फीस वृद्धि की जा रही है।फीस वृद्धि की शिकायत लगातार स्कूल प्रबंधन से की जा रही है लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा इस विषय पर कोई सुध नही ली जा रही है।

इसलिए छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित ने खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा से मांग करी है की स्कूल द्वारा अभिभावकों के आर्थिक शोषण पर रोक लगाकर अभिभावकों को राहत देने का शिक्षा विभाग द्वारा काम किया जाए। वही सुमित बहादुर पाल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने उनके ज्ञापन पर जांच कर कार्रवाई का उन्हें आश्वासन दिया है। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष सुमित बहादुर पाल के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता प्रमोद गड़कोटी व अन्य छात्र मौजूद रहे।






