खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा की कक्षा नौ की छात्रा कशिश गोस्वामी ने राज्य स्तरीय जूडो खेल महाकुंभ में सिल्वर मेडल प्राप्त कर सीमांत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने कहा की विद्यालय की छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर रही हैं। इसके लिए वह जूडो खेल प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाली छात्रा कशिश को शुभकामनाएं देते हैं।
उन्होंने स्कूल के बच्चों से जो कि खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं सभी बच्चे चुनौतियों को स्वीकार करें ताकि आप जीत की भावना को महसूस कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल के खेल प्रशिक्षकों व छात्रा को उसकी सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर श्रीमती प्रेमा भट्ट, चंद्रकांत पनेरु, मनीष चंद, विक्टर आईवन, भरत बिष्ट, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, गोविंद सिंह खाती, विजय रावत, कमल इकराल, हरीश भट्ट, विक्रम नाथ, सुरेंद्र रावत,गिरीश जोशी,नवीन चंद्र भट्ट, ललित मोहन कापड़ी, कु. संजना, श्रीमती उषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।